- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे प्रयागराज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महामहिम दिन में 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.
- सीएम योगी ने 1 महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दिया लक्ष्य
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्ति अभियान के संबंध में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण से सम्बन्धित सभी विभागों को 15 सितम्बर से अभियान प्रारम्भ करने के निर्देश दिए.
- 9/11 हमले के बीस साल गुजर जाने के बाद भी बीमार पड़ रहे, मर रहे हैं बचावकर्मी
- 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क के सबसे ऊंचे 110 मंजिला ट्विन टावर से जहाज टकराकर किए गए आतंकी हमले की भयावहता 20 साल भी लोगों के जहन में है. आतंकी हमले में तो लोगों ने जान गंवाई ही 20 साल गुजर (20 years after attack) जाने के बाद भी राहत एवं बचावकर्मी स्वास्थ्य की गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
- 3 नवंबर को अयोध्या आ सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, दीपोत्सव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
- राम नगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव का कार्यक्रम भव्य होने वाला है. प्रशासन ने कार्यक्रम का विस्तार भी कर दिया है. इस बार यह तीन दिन के बजाय छह दिन का होगा जो 1 नवंबर से 6 नवंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं.
- जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए फर्जी RT-PCR रिपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार
- ओडिशा पुलिस ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए फर्जी आरटी-पीसीआर नेगेटिव जारी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां संगम में विसर्जित
- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां प्रयागराज के संगम में विसर्जित की गईं. इस दौरान एटा सांसद राजवीर सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
- यूपी में स्वच्छ जल जीवन मिशन संस्था नहीं है पंजीकृत, फिर भी खर्च किए गए हजारों करोड़ः संजय सिंह
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में स्वच्छ जल जीवन मिशन नामक कोई संस्था पंजीकृत ही नहीं है. बिना पंजीकरण कराएं स्वच्छ जल जीवन मिशन से हजारों करोड़ के काम करा दिए गए.
- AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस में राष्ट्रीय गौरव के अपमान का मामला भी शामिल
- AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस में राष्ट्रीय गौरव के अपमान का मामला भी शामिल कर लिया गया है. बाराबंकी में नगर कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय गौरव के अपमान को लेकर धारा 2 और बढ़ाई गई.
- करनाल गतिरोध : किसानों, प्रशासन के बीच एक और दौर की बातचीत आज
- करनाल में शुक्रवार देर रात तक किसान नेताओं और प्रशासन (Karnal Farmer And Administration Meeting) के बीच वार्ता चली. ये वार्ता एसीएस देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में हुई. खबर ये आ रही है कि किसानों और प्रशासन की ये बैठक सकारात्मक रही है. हालांकि बैठक में कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, आज सुबह 9 बजे दोबारा प्रशासन के साथ बैठक होगी.
- कांग्रेस विधायक ने पुलिस अफसरों को दी खुलेआम धमकी, 'हमारा भी टाइम आएगा, तब हिसाब करूंगा'
- कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने पुलिस अफसरों को मंच से धमका दिया. उन्होंने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो हमारी सरकार आने पर पूरा हिसाब करूंगा. लाखन बीजेपी सरकार (BJP Government) पर आरोप लगा रहे थे कि वो अफसरों के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज करवा रही है.
पढ़िए...देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - देश की बड़ी खबरें
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे प्रयागराज...सीएम योगी ने 1 महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दिया लक्ष्य...9/11 हमले के बीस साल गुजर जाने के बाद भी बीमार पड़ रहे बचावकर्मी...ऐसी ही देश और प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें पढ़िए...
पढ़िए...देश-प्रदेश की बड़ी खबरें