- बर्थ-डे पार्टी के दौरान मकान की छत गिरी , 2 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल
सोमवार रात करीब साढे़ 9 बजे अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. मलबे में बर्थ-डे पार्टी में शामिल कई लोग दब गए. चीख पुकार मच गई. घायलों को आनन-फानन मलबे से बाहर निकाला गया. उन्हें निजी अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई है. - पंचतत्व में विलीन हुए यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह, बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुलंदशहर जिले के नरौरा राजघाट पर हुआ. उनके अंतिम संस्कार में सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. - तालिबान की चेतावनी, 31 अगस्त के बाद अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी होगा उकसावे का कदम
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद देश से भागने के लिए हजारों अफगान नागरिक काबुल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं, जिससे एयरपोर्ट पर मानवीय संकट पैदा हो गया है. अमेरिका समेत कई देश अपने राजयनिकों व अफगान नागरिकों को निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं, लेकिन अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी की तय सीमा तक इस अभियान को पूरा करना संभव नहीं दिख रहा है. - WEATHER FORECAST: यूपी के 25 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में सोमवार को जोरदार बारिश हुई. जिसके कारण जगह-जगह जलभराव और खेतों में पानी भरने के कारण फसलों को नुकसान हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है. - Petrol Diesel Price Today: जानें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
यूपी में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम जारी कर दिये गए हैं. जानिए... आज मंगलवार को अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम... - पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी पुलिस में दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि पुलिस फोर्स की छवि पंथ निरपेक्ष होनी चाहिए. न्यायालय ने कहा कि अपने एसएचओ की चेतावनी के बावजूद दाढ़ी न कटवा कर याची ने कदाचरण किया है. - गम में डूबी बीजेपी को खल गया सपा का रवैया, सांसद के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मचा घमासान
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अस्पताल में भर्ती से लेकर निधन और अंतिम संस्कार तक समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता न तो उन्हें देखने पहुंचा और न ही निधन के बाद श्रद्धांजलि दी. राजनीति में मतभेद हो, लेकिन मनभेद नहीं और इसी पर टिकी भारत की लोक तांत्रिक व्यवस्था के उलट समाजवादी पार्टी का यह रवैया भारतीय जनता पार्टी को खल गया. - Afghan-Taliban Crisis: भारत लौटीं सांसद अनारकली ने सुनाई आपबीती
अफगानिस्तान से भारत लौटने के बाद सांसद अनारकली होनारयार ने भारत सरकार और पीएम मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वे भारतीय वायुसेना का भी आभार प्रकट करती हैं, कि उन्हें एक सुरक्षित विमान मुहैया कराया गया. अनारकली ने कहा कि वे विदेश मंत्रालय की भी आभारी हैं. - 363 सांसद-विधायक अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं: एडीआर
|देश के कुल 363 सांसदों और विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं. अगर अदालतों में इन लोगों के दोष सिद्ध हो जाते हैं तो इन्हें अयोग्य करार दिया जा सकता है. - कार सवार ने मासूम को रौंदा, CCTV में कैद हुई तस्वीर
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के मंसूर अली पार्क के पास कार सवार ने मासूम को रौंद दिया. लापरवाह कार ड्राइवर ने बच्ची के ऊपर एक बार तो ठोर मारा ही दूसरी बार भी गाड़ी का चक्का बच्ची को रौंदता हुआ गुजर गया.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी खबर
बर्थ-डे पार्टी के दौरान मकान की छत गिरी , 2 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल...: यूपी के 25 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना...पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.