- पांच SP समेत 9 IPS अफसरों के हुए तबादले, तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश में पांच SP समेत 9 IPS अफसरों के तबादले हुए हैं. सुधा सिंह को महोबा का एसपी बनाया गया है. इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने पीपीएस संवर्ग के तीन अधिकारियों का तबादला भी किया है. - डोमिनिका कोर्ट में भगोड़े चोकसी मामले में फैसला टला, आज फिर होगी सुनवाई
डोमिनिका की कोर्ट में भगोड़े मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) मामले में फैसला कल तक के लिए टल गया है. गुरुवार को फिर सुनवाई होगी. हालांकि चोकसी के वकील का दावा है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के विपरीत कोर्ट में भारत सरकार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. - जम्मू कश्मीर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
दक्षिण कश्मीर के त्राल में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भाजपा नेता राकेश पंडित पर रात करीब 10 बजे उनके आवास के बाहर हमला हुआ. हमले में एक महिला भी घायल हुई है. - फरमान: ग्रामीणों ने नहीं कराया वैक्सीनेशन तो SDM ने कटवा दी वीरपुर की बिजली
यूपी के कन्नौज में ग्रामीणों द्वारा वैक्सीनेशन(vaccination) का विरोध करना महंगा पड़ गया. यहां की छिबरामऊ तहसील के वीरपुर में लगे विशेष कैंप में जब टीका लगवाने कोई ग्रामीण नहीं आया तो नाराज एसडीएम ने पूरे गांव की बिजली कटवा दी. साथ ही राशन वितरण भी बंद करा दिया. - अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए सर्वांगीण विकास पर सरकार का जोर- CM
रामनगरी अयोध्या को वैश्विक पहचान(global recognition of ramnagari ayodhya) दिलाने के लिए सर्वांगीण विकास पर सरकार का जोर है. सीएम योगी(cm yogi) ने कहा कि अयोध्या के प्राचीन गौरव तथा सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परम्परा एवं पहचान को पुनर्स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से अयोध्या धाम श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण के बड़े केन्द्र के रूप में उभरेगा. - बयानबाजी: 8 वर्षों से यार्ड में ही खड़ा भाजपा सरकार का डबल इंजन- अखिलेश
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने भाजपा सरकार ( bjp government) पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का डबल इंजन (double engine) यार्ड में खडा है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव में करारी हार का बदला भाजपा निचले स्तर पर आकर ले रही है. यह संघीय ढ़ांचे की मूल भावना की अवहेलना और लोकतंत्र के प्रति भाजपा की साजिश है. - शैक्षिक सत्र के लिए विश्वविद्यालय समय-सारिणी बनाएंः राज्यपाल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (governor anandiben patel ) ने बुधवार को विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक (review meeting) की. इस दौरान उन्होंने शैक्षिक सत्र के लिए तमाम दिशा निर्देश दिए. - अलीगढ़ शराब कांड: अब तक 87 लोगों का हुआ पोस्टमार्टम, 13 ने गंवाई आंखों की रोशनी
अलीगढ़ में शराब कांड में 87 लोगों का पोस्टमार्टम हो चुका है. वहीं सीएमओ डॉ. वीपी सिंह कल्याणी के मुताबिक 35 लोगों की जहरीली शराब से मरने की पुष्टि हो चुकी है और बाकी मरने वालों की विसरा रिपोर्ट आगरा भेजी गई है. जहां से मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है. इस कांड में 13 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. - सीसीटीवी बंदकर आईसीयू में भर्ती युवती से वार्ड ब्वॉय ने किया दुष्कर्म
मेरठ में एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती युवती से वार्ड ब्वॉय ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी की यह करतूत कुछ देर के लिए सीसीटीवी में कैद हो गई. बाद में आरोपी ने सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया. - आज भी पाकिस्तान की जेल में कैद हैं इस गांव के लोग
बांदा जिले के एक गांव के कई लोग आज भी पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं. इनके आने की राह उनके परिजन सालों से देख रहे हैं, लेकिन अब उनकी आंखे पथराने लगी हैं. आखिर वो क्यों पाकिस्तान की जेल में कैद हैं, क्या है वजह... देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट...
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - टॉप 10 खबरें
यूपी में 9 आईपीएस अफसरों के तबादले...डोमिनिका कोर्ट में भगोड़े चोकसी मामले में फैसला टला, आज फिर होगी सुनवाई...जम्मू कश्मीर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या...पढ़ें देश विदेश की 10 बड़ी खबरें...
top-ten-news-at-7-am