उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

देश की वैक्सीन पॉलिसी पर बोलीं डॉ. कांग- टीका खरीदने के मामले में पीछे रह गया भारत... एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों का होगा वैक्सीनेशन... मोदी सरकार के सात साल: केंद्र की उपलब्धियों को गांवों तक पहुंचाने के लिए BJP ने कसी कमर... 21,448 पंचायतों में नहीं बनी 'गांव की सरकार'... एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

uttar pradesh top ten news at 7 am
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.

By

Published : May 27, 2021, 7:07 AM IST

  • देश की वैक्सीन पॉलिसी पर बोलीं डॉ. कांग- टीका खरीदने के मामले में पीछे रह गया भारत

महामारी से निपटना कोई आसान काम नहीं है. भारत ने टीके खरीदने का जोखिम नहीं उठाया, क्योंकि सभी टीके परीक्षण चरण में थे. अधिकारियों ने तब तक इंतजार किया जब तक कि वैक्सीन का परीक्षण खरीद का निर्णय लेने से पहले अंतिम चरण में नहीं आ जाता. इसके बजाय, भारत अन्य देशों की तरह टीके खरीद सकता था. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

  • मोदी सरकार के सात साल: केंद्र की उपलब्धियों को गांवों तक पहुंचाने के लिए BJP ने कसी कमर

केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के अवसर पर भाजपा विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जनता के बीच जाएगी. इसको लेकर वर्चुअल बैठक की गई. बीजेपी की इस वर्चुअल मीटिंग में सरकार के मंत्री समेत सभी विधायक जुड़े. इसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनी.

  • 21,448 पंचायतों में नहीं बनी 'गांव की सरकार'

उत्तर प्रदेश में 2 दिन में 36,728 ग्राम प्रधानों ने शपथ ग्रहण किया, जबकि 21,448 ग्राम पंचायतों का अभी गठन नहीं हो सका है. इन ग्राम पंचायतों में सदस्यों के निर्वाचित न होने के कारण प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर सके.

  • एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों का होगा वैक्सीनेशन

एक जून से यूपी के सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए सरकार और प्रशासन ने तैयारी में जुट गई है. सरकार हर रोज कम से कम एक हजार लोगों के टीकाकरण की तैयारी में है.

  • आईआईटीआर टीम ने विभिन्न शहरों से लिए गंगाजल के सैंपल

उत्तर प्रदेश में गंगाजल के प्रदूषित होने की आशंका देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है. विभिन्न शहरों से गंगाजल लेकर जांच की जा रही है.

  • मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई की नियुक्ति पर कांग्रेस ने राज्यपाल से की जांच की मांग

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के छोटे भाई डॉ. अरुण द्विवेदी की नियुक्ति ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई थी. मंत्री के भाई की नियुक्ति पर कांग्रेस ने राज्यपाल से जांच और कार्रवाई की मांग की है.

  • यूपी में 2.50 लाख घरों में हुआ एक ही समय पर यज्ञ

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बुद्ध पूर्णिमा के दिन पूरे विश्व में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. इसके तहत उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों ने अपने घर पर यज्ञ किया.

  • ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति देने के लिए एसडीएम ने मांगी 25 लाख रुपये रिश्वत!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला उद्यमी ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने 25 लाख रुपये रिश्वत मांगी.

  • सोशल मीडिया से सरकार ने कहा, नए नियम निजता के खिलाफ नहीं

निजता के अधिकार को लेकर छिड़ी बहस के बीच केंद्र सरकार ने मैसेजिंग एप वॉट्सएप को जवाब दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार की मंशा निजता के अधिकार का उल्लंघन करने की नहीं है. सरकार ने कहा कि सरकार निजता के अधिकार का पूरा सम्मान करती है.

  • BSE के CEO आशीष चौहान बने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच वर्ष के लिए कुलाधिपति के पद पर नियुक्ति की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details