- यूपी के कोविड प्रबंधन पर पीएम मोदी ने कहा- यूं ही करते रहें काम
योगी आदित्यनाथ सरकार के कोविड प्रबंधन की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्य में कोविड प्रबंधन को लेकर संतोष व्यक्त किया है. - 25 मई को जयंत चौधरी चुने जाएंगे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र जयंत चौधरी को संगठन की बागडोर सौंपी जानी है. इसको लेकर राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से वर्चुअल बैठक भी कर ली गई है. - नफरत की राजनीति से धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है भाजपाः अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी के राम सनेही घाट में 100 साल पुरानी मस्जिद को तोड़े जाने की घटना को निंदनीय बताया है. अखिलेश यादव ने कहा कि शासन-प्रशासन का यह कृत्य भारतीय संविधान के सामाजिक सद्भाव की अवधारणा के विरुद्ध है. - अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पर शिष्य ने लगाए संगीन आरोप, सीएम और पीएम को भेजा पत्र
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी पर उनके ही शिष्य आनंद गिरी ने अखाड़े की जमीन बेचने समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आनंद गिरी ने अपनी जान का खतरा बताते हुये सरकार से सुरक्षा की मांग की है. - कोविड काल में लापरवाही की तो नपेंगे अफसरःसीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने निर्देशों का अनुपालन न करने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. - अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 31 मई तक मिलेगा निःशुल्क राशन
उत्तर प्रदेश में अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण 20 मई से 31 मई तक किया जाएगा. प्रदेश में कुल 14 करोड़ 71 लाख लोगों को 5 किलो राशन निःशुल्क वितरित किया जाएगा. - पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले शिक्षकों के प्रति योगी सरकार संवेदनहीन: अजय कुमार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार संवेदनहीनता और बेशर्मी की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है. - कोविड मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन
कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए इच्छुक सक्षम चिकित्सालय अब पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट http://dgmhup.gov.in पर आवेदन किया जा सकेगा. - एडीएम जेपी गुप्ता की फर्जी फेसबुक ID बनाकर मांगा गया पैसा
रामपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता के नाम से किसी ने फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की डिमांड की गई है. एडीएम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - जयंत चौधरी
कोविड काल में लापरवाही की तो नपेंगे अफसर....कोविड मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन...25 मई को जयंत चौधरी चुने जाएंगे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें