- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वो 11 मई को सुबह 11:30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे एचएएल व राज्य सरकार के सहयोग से हाल ही में तैयार 255 बेड के कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. - तिरुपति में ऑक्सीजन की किल्लत, 11 कोरोना मरीजों की मौत
आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले के रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई. - 'मोदी सरकार की असंवेदनशीलता और वैज्ञानिक सलाह को नजरंदाज करने का परिणाम है कोरोना की दूसरी लहर'
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में हुई. इस दौरान कहा गया कि यह सच है कि प्रधानमंत्री को अपनी गलतियों का प्रायश्चित करना चाहिए. सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव में कहा गया है कि उसे व्यक्तिगत एजेंडे के साथ लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. - बक्सर के बाद अब यहां भी गंगा में उतराती मिलीं लावारिस लाशें
गाजीपुर के गहमर गांव और बिहार के बक्सर जिले के महादेवा घाट पर गंगा में उतराते मिले शवों के मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने गाजीपुर के रास्ते पर पड़ने वाले कई श्मशान घाटों की पड़ताल की. वहीं चंदौली जिले के बलुआ श्मशान घाट पर लोगों ने शवोंको गंगा नदी में बहाए जाने की बात को नकारा है. उनका कहना है कि यहां शवों का दाह संस्कार किया जाता है. - अस्पतालों में लगेंगे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और जनरेटर, बजट जारी
सीएम कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के हर जनपद में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेटर भी लगाए जाएंगे. इसके लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है. - महराजगंज में बड़ा सड़क हादसा,4 की मौत, 4 घायल
महराजगंज जिले में सोमवार देर रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. फरेंदा-महराजगंज हाईवे पर बरातियों से भरी कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें मौके पर ही चार बरातियों की मौत हो गई, वहीं चार की हालात गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो घायलों को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. - आर्थिक तंगी से परेशान पति ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, पत्नी और 1 बच्ची की मौत
यूपी के मेरठ में पति द्वारा पूरे परिवार को जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है. जिसके कारण पत्नी और एक बेटी की मौके पर ही ही मौत हो गई और अन्य दो बेटियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद पति फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी की वजह से पति ने यह कदम उठाया. - गोरखपुर में रहस्यमयी बुखार से 12 दिन में ही 11 लोगों की मौत
गोरखपुर के एक गांव में रहस्यमयी बुखार से 12 दिनों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वाले एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण होने की भी पुष्टि हुई है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से कोविड टेस्टिंग में तेजी लाने की मांग की है. - UP में लगातार कम हो रहे कोरोना केस, 24 घंटे में 21,331 नए संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हो रही है. आज पूरे प्रदेश में 21,331 मामले आए हैं. वहीं कुल 278 लोगों की मौत हो गई. - ठीक होने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना, अब ब्लैक फंगस का खतरा, जानें कितनी घातक है यह बीमारी
कोरोना से ठीक हुए मरीज अब म्यूकॉरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे हैं. जिसके चलते मरीजों को अपनी आंखों की रोशनी गंवानी पड़ रही है. कुछ समय से कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगल इंफेक्शन की खबरें आ रही हैं और अब इस संबंध में सरकार ने एडवाइजरी जारी कर सलाह दी है. इसमें कहा गया है कि समय पर अगर इसका इलाज न किया जाए तो यह बीमारी घातक हो सकती है. ब्लैक फंगस के मामले देश के कई राज्यों में मिले हैं.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ...तिरुपति में ऑक्सीजन की किल्लत, 11 कोरोना मरीजों की मौत...महराजगंज में बड़ा सड़क हादसा, 4 की मौत...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.
उत्तर प्रदेश टॉप टेन