- कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 28,076 नए मामले, 372 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, आज भी पूरे प्रदेश में 25 हजार से अधिक मामले आए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 28,076 मामले सामने आए हैं. वहीं कुल 372 लोगों की मौत हो गई. - कालाबाजारी में जब्त जीवन रक्षक दवाओं को उपयोग में लाएं: इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को कालाबाजारी में जब्त की गईं जीवन रक्षक दवाओं को उपयोग में लाने को कहा है. कोर्ट ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को जिलाधिकारी से बात कर मालखाने में जब्त कर रखी गईं दवाइयां, ऑक्सीमीटर, रेमेडिसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की जांच कर खराब होने से पहले उपयोग में लाने का आदेश दिया है. - 24 राज्यों में 15 फीसदी से अधिक है कोरोना संक्रमण दर : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले पिछले दो सप्ताह में बेंगलुरु में बढ़ रहे हैं. सरकार के मुताबिक 7 राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच एक्टिव कोरोना केस हैं. 17 राज्यों में 50 हजार से कम सक्रिय मामले हैं. - कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत, एक को पुलिस ने बचाया
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है. - जिम्मेदारियों से पीछे हटी केंद्र सरकार, बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक : सोनिया गांधी
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर कोरोना वायरस महामारी को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने और जनता को निराश करने का आरोप लगाया है. कहा कि मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए तत्काल एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए. - भाजपा सांसद ने कहा कोरोना ईश्वरीय प्रलय, सरकार कुछ नहीं कर सकती
अलीगढ़ जिले में सांसद के दावों के उलट कोरोना महामारी से दर्जनों मौतें हो चुकी हैं. अलीगढ़ स्थित ऑक्सीजन प्लांटों पर तीमारदारों का जमावड़ा लगा हुआ है. - इकबाल अंसारी ने मांगी दुआ- देश से कोरोना समाप्त हो
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा की. - पंचायत चुनाव ने UP में फैलाया कोरोना, मौत के मामलों में 59.10 प्रतिशत की वृद्धि
पंचायत चुनाव के दौरान संक्रमण के चलते मौत के मामलों में भी इजाफा हुआ है. 5 अप्रैल से 5 मई तक के सरकारी आंकड़ों को देखें तो इस दौरान सरकारी आंकड़ों में कुल 5257 लोगों ने जान गंवाई है. इसके पहले 4 अप्रैल तक 8894 मौतें हुईं थीं. इस तरह से पंचायत चुनाव के दौरान मौत के मामलों में 59.10% वृद्धि हुई है. - यूपी पंचायत चुनाव के दौरान 10 हत्याएं, हिंसा के 301 मुकदमे दर्ज
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार चुनावी हिंसा के 301 मुकदमे दर्ज हुए. इसके अलावा 10 हत्याएं, हत्या के प्रयास के 64, बलवा के 71, बूथ लूटने के तीन मुकदमे दर्ज करवाए गए. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की मानें तो पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष चुनाव में 62 प्रतिशत अपराध कम हुए. - श्मसान घाट पर अवैध वसूली, 2 गिरफ्तार
हापुड़ में कोरोना महामारी के बीच कुछ लोग आपदा को अवसर में बदलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मामला बृजघाट स्थित श्मशान घाट का है. जहां अंतिम संस्कार के लिए आए लोगों से निर्धारित शुल्क से कई गुना ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा है. जिस पर एसपी ने कार्रवाई करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़िए देश-प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें - यूपी टॉप टेन न्यूज
24 घंटे में कोविड-19 के 28,076 नए मामले, 372 मौतें...इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- लाबाजारी में जब्त जीवन रक्षक दवाओं को उपयोग में लाएं... 24 राज्यों में 15 फीसदी से अधिक है कोरोना संक्रमण दर : स्वास्थ्य मंत्रालय...कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत..यहां पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें.
टॉप टेन न्यूज