- पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी, निर्वाचित प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट देने में लापरवाही
प्रदेश के 826 मतगणना केंद्रों पर पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. चारों चरणों में 12 लाख 89 हजार 830 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. यह सभी उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव लड़े थे. - भारत-नेपाल सीमा पर बनेगा कोविड अस्पताल
भारत-नेपाल सीमा पर 50 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया जाएगा. इससे दूरदराज से आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी. - अभिनेत्री पिया बाजपेई के भाई को नहीं मिला वेंटिलेटर बेड, तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में अभिनेत्री पिया बाजपेई के भाई का वेंटिलेटर बेड नहीं मिलने से निधन हो गया. अभिनेत्री ने ट्वीट कर भाई के लिए वेंटिलेटर बेड दिलाने की अपील की थी. - कोरोना संक्रमण ने किया बेघर, जिला अस्पताल को ही माना दूसरा घर
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में जगह न होने की वजह से नए मरीजों को आगरा जिला अस्पताल में भेजा जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में यहां के सभी डॉक्टर दिन-रात एककर, अपने परिवारों को छोड़ कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. - प्रियंका ने लोगों से एक-दूसरे के साथ खड़े होने की अपील की, सत्तापक्ष पर निशाना साधा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि सत्ता में बैठे लोगों का अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ना दुखद है. - 80 टन ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची जीवन रक्षक ट्रेन
झारखंड के जमशेदपुर से 10 क्रायोजेनिक कंटेनर से 80 टन ऑक्सीजन लेकर जीवन रक्षक ट्रेन लखनऊ पहुंची. 80 टन ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश के जनपदों में की जाएगी. - आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी
ममता बनर्जी आज यानि पांच मई को तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने यह जानकारी साझा की. - दाखिलों व सरकारी नौकरियों में मराठा आरक्षण मामले में सुप्रीम फैसला आज
बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय बुधवार को फैसला सुनाएगा. न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगाी. - दिल्ली के कोविड अस्पताल में लगी आग, बचाए गए सभी मरीज
दिल्ली के विकासपुरी स्थित यूके नर्सिंग होम में मंगलवार रात अचानक आग लग गई. घटना के समय वहां 26 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा था. हालांकि सूचना मिलने पर दमकल ने इस आग पर काबू पाते हुए सभी मरीजों को सकुशल नर्सिंग होम से बाहर निकाल लिया. - कोरोना संक्रमित हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने कथित तौर पर कोविड 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पढ़िए देश-प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें - कोरोना ताजा समाचार
अभिनेत्री पिया बाजपेई के भाई को नहीं मिला वेंटिलेटर बेड, तोड़ा दम...पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी, निर्वाचित प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट देने में लापरवाही...कोरोना संक्रमण ने किया बेघर, जिला अस्पताल को ही माना दूसरा घर ...आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी...कोरोना संक्रमित हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण...पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
टॉप टेन न्यूज