- बसपा कार्यकर्ता का आरोप, चुनाव टिकट के लिए 5 लाख की डिमांड
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दस्तक के साथ ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है. जौनपुर के बसपा कार्यकर्ता डॉ. इन्द्रसेन मौर्य ने पार्टी कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम पर 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. इसका एक ऑडियो भी खूब वायरल हो रहा है. - राष्ट्रपति का तीन दिवसीय वाराणसी दौरा आज, पहली बार गंगा आरती में होंगे शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ तीन दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वे पहली बार काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे. राष्ट्रपति का यह निजी दौरा है, इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. - राष्ट्रपति के आगमन पर बाबतपुर एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को ध्यान में रखते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय निजी दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं. - कानपुर गैंगरेप कांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में पुलिस ने शुक्रवार को तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से शिकायत के बाद पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी. परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाया है. - पत्रकारों से झड़प पर बोले अखिलेश यादव, मुझ पर हमले की तैयारी थी
यूपी के रामपुर से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने समाजवादी साइकिल यात्रा का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने दावा किया कि मुरादाबाद में उनपर हमले की साजिश रची गई थी. - पत्रकारों के खिलाफ हमले को नहीं करेंगे बर्दाश्त: ब्रजेश पाठक
मुरादाबाद में पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी पर हमलावर है. शुक्रवार को योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ हुए हमले को उनकी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. - लाल टोपी ने जब-जब साइकिल चलाई , राजनीति में आया बदलावः अखिलेश
रामपुर में शुक्रवार को जौहर यूनिवर्सिटी के पास जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब-जब लाल टोपी पहने जवानों ने साइकिल चलाई तब-तब बदलाव हुआ. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आजम खां पर दर्ज मुकदमे और जौहर यूनिवर्सिटी पर की जा रही कार्रवाई को दमनकारी बताया. - सपा सांसद आजम खां के खिलाफ 11 मामलों में आरोप पत्र दाखिल
रामपुर पुलिस ने सपा सांसद आजम खां पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डूंगरपुर में आसरा कॉलोनी की जमीन को कब्जाने के संबंध में सपा सांसद आजम खां के खिलाफ दर्ज 11 मामलों में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया. - पंचायत चुनावः हाईकोर्ट ने आरक्षण प्रकिया पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट बेंच ने शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी है. इस संबंध में न्यायालय ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. वहीं मामले की अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी. वहीं हाईकोर्ट के फैसले के बाद पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है. - बाइक बोट घोटाला: बीएन तिवारी की करोड़ों की संपत्ति जब्त
यूपी के लखनऊ में एसटीएफ ने बाइक बोट घोटाले में न्यूज चैनल के मालिक बीएन तिवारी की दो लग्जरी कारों को बरामद कर लिया है. वहीं ईओडब्ल्यू को जानकारी मिली है कि उनके बेटों पर भी लग्जरी कारें . ईओडब्ल्यू बीएन तिवारी की तलाश में जुटी है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव
कानपुर गैंगरेप कांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार....बसपा कार्यकर्ता का आरोप, चुनाव टिकट के लिए 5 लाख की डिमांड.....राष्ट्रपति का तीन दिवसीय वाराणसी दौरा आज, पहली बार गंगा आरती में होंगे शामिल...बाइक बोट घोटाला: बीएन तिवारी की करोड़ों की संपत्ति जब्त...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.