- उत्तर प्रदेश शासन का आदेश, सड़कों-फुटपाथ से हटाए जाएं धार्मिक प्रकृति के कब्जे
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों (राजमार्गों सहित) गलियों, फुटपाथों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की कोई संरचना के निर्माण की अनुमति न दी जाए. शासन का आदेश है कि यदि इस प्रकार की कोई संरचना या निर्माण दिनांक 1 जनवरी 2011 अथवा उसके बाद किया गया हो तो उसे तत्काल हटा दिया जाए. - गाजियाबाद के मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 14 मजदूर झुलसे
गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई. इसमें 14 मजदूर झुलस गए. आग की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फैक्ट्री में मेडिकल प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. - योगी ने अपना ट्वीट डिलीट क्या किया, 'लेखपाल' भी मुकर गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर तेजी से वायरल हो रहे उस पोस्ट को मुख्यमंत्री को तब डिलीट करना पड़ गया, जब युवाओं ने पोस्ट को ट्रोल करना शुरू किया. वहीं वीडियो रिकॉर्ड करने वाला लेखपाल भी अब जवाब देने से बच रहा है. - लव जिहादः हिन्दू बनकर की सिख युवती से शादी, बच्चा होने के बाद घर से निकाला
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां मुस्लिम समाज के युवक ने सिख समाज की लड़की से हिंदू बनकर शादी कर ली. चंडीगढ़ में काम करने के दौरान मुस्लिम युवक ने युवती को खुद को हिंदू बताया और शादी कर ली. युवती के गर्भवती हो जाने के बाद आरोपी युवक उसे घर लेकर आया. युवक के घर आने पर युवती को उसकी सच्चाई का पता लगा. पुलिस ने शिकायत मिलने पर लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया. - यूपी के चार स्थानों से 'आजादी का अमृत महोत्सव' की होगी शुरुआत
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बीजेपी 'आजादी का अमृत महोत्सव' की शुरुआत करने जा रही है. इस अवसर पर पूरे देश के 75 शहीद स्मारक स्थलों को कनेक्ट किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के 4 स्थलों से इसकी शुरुआत होगी. - पूर्व सांसद धनंजय सिंह को केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में किया गया शिफ्ट
यूपी के जनपद फर्रुखाबाद के केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को शिफ्ट कर दिया गया. धनंजय सिंह पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या की साजिश का आरोप है. - पीएनजी पाइपलाइन में लगी भीषण आग, अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ FIR दर्ज
बरेली जिले के सीबीगंज थाना में दिन ढलते ही अचानक पीएनजी पाइप लाइन में भीषण आग लग गई. आनन-फानन में अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. पीएनजी पाइपलाइन के आसपास के स्टेशनों से वाल्व को बंद किया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. - शाहीन बाग के PFI दफ्तर पहुंची UP STF
यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को दिल्ली के शाहीन बाग में पीएफआई दफ्तर पहुंचकर पूछताछ की. बता दें कि बीते 21 फरवरी को यूपी एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के दफ्तर पर छापेमारी की थी. इस बार STF यहां एक आरोपी को लेकर पहुंची और पूछताछ की. - संभल के मंदिर में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
यूपी के संभल में गांव सादातबाड़ी पातालेशवर शिव मंदिर में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. - प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
गोण्डा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के सरयू कटरा घाट पर पिछले दिनों एक अज्ञात महिला के शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच से पता चला कि महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते उसके प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश शासन का आदेश, सड़कों-फुटपाथ से हटाए जाएं धार्मिक प्रकृति के कब्जे...गाजियाबाद के मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 14 मजदूर झुलसे....योगी ने अपना ट्वीट डिलीट क्या किया, 'लेखपाल' भी मुकर गया...शाहीन बाग के PFI दफ्तर पहुंची UP STF...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.