- बेहतर हो रहीं आर्थिक गतिविधियां, 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व की हुई कमाई
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक नया वर्ष प्रदेश के लिए बड़ा राहत देने वाला साबित हुआ है. जनवरी 2021 में जनवरी 2020 की अपेक्षा सभी प्रमुख मदों में अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि पिछले माह जनवरी में राजस्व के प्रमुख मुद्दों में 12,717 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. - रोटोमैक के निदेशक को कोर्ट ने किया तलब, बैंक को 50 करोड़ चूना लगाने है मामला
रोटोमैक के निदेशक के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर सीबीआई की विशेष अदालत ने संज्ञान लिया है. बैंक को 50 करोड़ का चूना लगाने के मामले में कोर्ट ने तलब किया है. - बालगृह बालिका कांड: निमहैंस की टीम ने सीबीआई को सौंपी रिपोर्ट, बंगलौर हुई रवाना
देवरिया के बालगृह बालिका कांड की जांच कर रही निमहैंस की टीम ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी.टीम ने 4 दिन में बलिया, देवरिया और लखनऊ से आई 20 बालिकाओं से जानकारी ली. यह सभी वर्ष 2018 में देवरिया के स्टेशन रोड स्थित बालिका गृह में रह चुकी हैं. सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद निमहैंस की टीम बंगलौर और सीबीआई की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई. - धन्नीपुर मस्जिद की जमीन पर विवाद, हाईकोर्ट में जिला प्रशासन ने रखा अपना पक्ष
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दिल्ली की दो महिलाओं ने याचिका दायर कर मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ भूमि को अपनी बताया है. उनका मानना है कि उनके पूर्वज फैजाबाद में रहते थे और यह जमीन उनके पूर्वज की है. वहीं जिला प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि धन्नीपुर मस्जिद मामले में कोई विवाद नहीं है. विवाद धन्नीपुर के पड़ोसी गांव शेखपुर जाफर में है" - हाथरस रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली
हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म अखबारों में हाथरस रेप पीड़िता की पहचान का खुलासा करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने सभी पक्षकारों को जवाब देने के लिए और समय देने का आदेश दिया है. - जमाखोरी पर रोक लगाएं डीएम: सीएम योगी
यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जिलों में आवश्यक खाद्य सामग्री के दाम को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नजर रखी जाए. - कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव फंस सकते हैं मुसीबत में, कर दिया ऐसा काम
संगम क्षेत्र में चल रहे माघ मेले में पहुंचे हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने भी वही गलती की, जो कुछ दिनों पहले वाराणसी में क्रिकेटर शिखर धवन ने की थी. प्रतिबंध के बावजूद राजपाल यादव ने संगम पर साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया. जबकि मेला प्रशासन ने पिछले दिनों बर्ड फ्लू को देखते हुए संगम पर चिड़ियों को दाना खिलाने पर रोक लगाई थी. - कब्र खोदकर दो महिलाओं के सिर ले भागे, तांत्रिक क्रिया का शक
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. पिलखुआ के एक कब्रिस्तान में शवों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, दो महिलाओं के शवों से सिर भी गायब कर दिए गए हैं. - कोरोना अपडेट: UP में 2 लोगों की मृत्यु, 163 नए मामले
यूपी में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 5,87,984 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - रोटोमैक
रोटोमैक के निदेशक को कोर्ट ने किया तलब, बैंक को 50 करोड़ चूना लगाने है मामला....धन्नीपुर मस्जिद की जमीन पर विवाद, हाईकोर्ट में जिला प्रशासन ने रखा अपना पक्ष...कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव फंस सकते हैं मुसीबत में, कर दिया ऐसा काम...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.