- 1,25,308 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगा टीका, 72.69% हुआ वैक्सीनेशन
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण के तहत गुरुवार को 72.69% वैक्सीनेशन हुआ. गुरुवार को 1,25,308 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीनेशन के लिए 1,72,396 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था. - हाईकोर्ट का निर्देश, 30 अप्रैल तक संपन्न कराएं पंचायत चुनाव
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सख्त रूख अपनाते हुए चुनाव आयोग को 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को 17 मार्च तक सीटों के आरक्षण की कार्यवाही पूरी करने का भी आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने 15 मई तक क्षेत्र पंचायत चुनाव की डेडलाइन तय की है. - ग्रेटा थनबर्ग का FIR में नाम नहीं, 'टूल किट' के लेखकों पर केस दर्ज : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की खबर का खंडन किया है. बता दें, ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर बुधवार को ट्वीट किया था. जिसके बाद से भारत में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. - बसंत पंचमी पर मिलेगी 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' की सौगात
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बसंत पंचमी से प्रदेश के छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सौगात देने जा रही है. 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' के तहत सिविल सेवा और एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी. सीएम योगी ने इसका प्रस्तुतिकरण देखकर कार्यक्रम के सुचारू तरीके से संचालन के निर्देश दिए. - कार में बैठे सपा नेता की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश की आशंका
इटावा में सपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने सपा नेता राजकुमार यादव पर उस वक्त हमला किया, जब वो अपनी कार में बैठे थे. - राज्यपाल से मिले सीएम योगी, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से गुरुवार को मुलाकात की. वहीं उनकी इस मुलाकात के बाद से एक बार फिर योगी सरकार की कैबिनेट बैठक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. वहीं कई मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर भी किया जा सकता है. - 'वंदे मातरम' गायन का वीडियो अपलोड कर यूपी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश ने एक लाख 40 हजार 'वंदे मातरम' वीडियो अपलोड कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस मामले में उसने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. - पूर्वोत्तर रेलवे ने पेनाल्टी से कमाए रिकॉर्ड 95 लाख रुपये
पूर्वोत्तर रेलवे ने पेनाल्टी से जनवरी 2021 में 95 लाख से अधिक की आय अर्जित की है. यह वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक की सर्वाधिक आय है. - हम जिस गठबंधन में होंगे, उसकी बनेगी सरकार : शिवपाल यादव
अलीगढ़ पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने महेशपुर तिराहे के पास एक सभा को भी संबोधित किया.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - uttar pradesh top ten news
1,25,308 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगा टीका, 72.69% हुआ वैक्सीनेशन....हाईकोर्ट का निर्देश, 30 अप्रैल तक संपन्न कराएं पंचायत चुनाव....बसंत पंचमी पर मिलेगी 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' की सौगात...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.