- आंदोलनकारी किसान छह फरवरी को करेंगे देशव्यापी चक्का जाम
नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे आंदोलनकारी किसानों ने छह फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम की घोषणा की है. देशभर के किसान संगठन छह फरवरी को तीन घंटे तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. - यूपी में 10 आईएएस अफसरों के पदों में फेरबदल, मुख्य सचिव को अतिरिक्त प्रभार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार की देर रात 10 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए. इसमें मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. - पेपरलेस होगी योगी कैबिनेट, आज मंत्रियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से अपनी कैबिनेट को पेपर लेस बनाने को लेकर तत्पर है. दो फरवरी को सीएम योगी के आवास पर एक बैठक बुलाई गई है. इसमें सरकार के मंत्रियों के साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस बैठक में सभी लोगों को ई-कैबिनेट के बारे मे प्रशिक्षण दिया जाएगा. - भाजपा ने बजट के माध्यम से पेश किया झूठे वादों का पिटारा: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में गरीब, महिलाओं, किसानों नौजवानों और मध्यम वर्ग के लोगों को कोई राहत नहीं दी है. यह बजट दिशाहीन और निराशाजनक है. डबल इंजन सरकार को भी एक तरह से झटका है. - जौनपुर में सपा नेता की गोली मारकर हत्या, तड़तड़ाहट से थर्राया सिटी स्टेशन
जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर सपा नेता बाला लखंदर यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. मौके से 8 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. - प्रदेश के 14 शहरों में जल्द ही सरपट दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें : आशुतोष टंडन
लखनऊ स्थित नगर विकास निदेशालय में सोमवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के 14 शहरों में 700 वातानुकूलित मिडी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की कार्य योजना की समीक्षा की. - कोरोना अपडेट: UP में 171 नए मामले, चार की मृत्यु
यूपी में कोरोना के 171 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 379 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. - शादी करने के उद्देश्य से धर्मांतरण की अनुमति नहीं: हाईकोर्ट
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शादी के लिए धर्मांतरण मामले में एक फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक कि धर्मांतरण करने वाले व्यक्ति की आस्था और विश्वास उस धर्म में न हो, मात्र शादी करने के उद्देश्य से धर्मांतरण की अनुमति नहीं है. - 'मिर्जापुर' वेब सीरीज को लेकर सात के खिलाफ नोटिस जारी
यूपी के मिर्जापुर में वेब सीरीज मिर्जापुर बनाने वालों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर सात लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया. पुलिस ने सभी को नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर कोतवाली में हाजिर होकर जवाब देने का निर्देश दिया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
आंदोलनकारी किसान छह फरवरी को करेंगे देशव्यापी चक्का जाम....यूपी में 10 आईएएस अफसरों के पदों में फेरबदल...जौनपुर में सपा नेता की गोली मारकर हत्या....'मिर्जापुर' वेब सीरीज को लेकर सात के खिलाफ नोटिस जारी....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.