- महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहींः इलाहाबाद हाईकोर्ट
धर्म परिवर्तन कर शादी करने के एक मामले में इलाहाबाद हाइकोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. इलाहाबाद हाइकोर्ट ने नूरजहां बेगम केस के फैसले का हवाला देते हुए अंतरधार्मिक शादी करने वाले जोड़े की याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं हो सकता. - आज देवरिया और जौनपुर में चुनावी जनसभाएं करेंगे CM योगी
यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव में सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में 31 अक्टूबर को सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह देवरिया और जौनपुर में चुनावी जनसभाएं करेंगे. - कोरोना अपडेट: संक्रमण के 2,237 नए मामले, रिकवरी रेट पहुंचा 93.45
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,237 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 644 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद रिकवरी रेट बढ़कर 93.45 प्रतिशत पहुंच गया है. - लखनऊ: फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ फूटा मुसलमानों का गुस्सा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान से मुसलमानों में आक्रोश है. अन्य शहरों के साथ ही राजधानी लखनऊ में भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए. - बाघ देखने हैं तो एक नवंबर से जाएं दुधवा और पीलीभीत के टाइगर रिजर्व
पर्यावरण और पशुप्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. खासकर टाइगर रिजर्व केंद्र घूमने की ख्वाहिश रखने वाले एक नवंबर से अपनी मुराद पूरी कर सकेंगे. सरकार एक नवंबर दुधवा और पीलीभीत के टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है. यह जानकारी मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार ने दी. - फ्रांस की तपिश पहुंची लखनऊ, डीजीपी ने दिए ये आदेश
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इस्लाम पर उनके बयान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया हुई है. अंतरराष्ट्रीय जगत में मची इस हलचल से भारत भी अछूता नहीं है. इसकी तपिश उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. - मेनका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ईडी जांच की उठाई मांग
500 करोड़ से अधिक का चूना लगाकर कंपनी के अंडरग्राउंड होने के मामले को मेनका गांधी ने संज्ञान लिया है. किसानों की मांग पर इस ठगी की ईडी से जांच कराने के लिए मेनका ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. - प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी का विवादित बयान, बोले इस वजह से हुआ था लंका दहन
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने अयोध्या में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लंका विजय में तेली समाज का विशेष योगदान रहा है. - यूपी कैबिनेट ने शीरा नीति 2020-21 के प्रस्ताव को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट ने शीरा नीति 2020-21 के प्रस्ताव को अनुमति समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इससे प्रदेश में स्थित चीनी मिलें, एवं उनकी आसमानियों द्वारा एथेनाल, देशी मदिरा, असवनियों एवं शीरे पर आधारित इकाइयों को निर्बाध रूप से शीरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. - घाटमपुर उपचुनाव: डिप्टी सीएम केशव का दावा यूपी की सभी 7 सीटों पर खिलेगा कमल
कानपुर में घाटमपुर उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा घाटमपुर सहित सभी 7 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी और बड़े अंतर से विजयी होगी.
एक नजर उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर.... - उत्तर प्रदेश टॉप टेन
महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं... फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ फूटा मुसलमानों का गुस्सा...क्या है यूपी कोरोना अपडेट...फ्रांस की तपिश पहुंची लखनऊ...आज देवरिया और जौनपुर में चुनावी जनसभाएं करेंगे CM योगी... पढ़ें एक नजर में देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.