- अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपये की रकम निकाल ली गई है. यह रकम लखनऊ के 2 बैंकों से निकाली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, निकाली गई धनराशि करीब 6 लाख रुपये है. इसको लेकर अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. - मानसूत्र सत्र में 11 अध्यादेशों को बिल के रूप में लाएगी सरकार
संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार 11 अध्यादेशों को बिल के रूप में लेकर आएगी - 9 बजे 9 मिनट: बेरोजगारी के मुद्दे पर अखिलेश ने पत्नी डिंपल संग जलाई कैंडल
देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल संग अपने आवास पर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर मोमबत्ती जलाई. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरुआत कर दी है. हमने हमेशा युवाओं का साथ दिया है और देंगे. - घबराया चीन, अपने नागरिकों को समझा रहा कि वो लड़ सकता है युद्ध
ग्लोबल टाइम्स के एडिटर-इन-चीफ हू शिजिन ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'चीन-भारत सीमा की सीमावर्ती स्थिति से परिचित लोगों ने मुझे बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का पूरी स्थिति पर नियंत्रण है और युद्ध की स्थिति में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि यह कैसे लड़ा जाता है? पीएलए के पास भारतीय सेना को हराने की पूरी क्षमता है. इतना ही नहीं भारत-चीन सीमा पर चीन अपनी एक इंच जमीन भी नहीं खोएगा. इसे लेकर हम चीनी लोगों को आश्वस्त करते हैं. - विंध्य क्षेत्र के हर घर में पहुंचेगा शुद्ध पानी, सोनभद्र को हवाई अड्डे की सौगात: सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर मंडल के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिर्जापुर मंडल में पर्यटन आधारित विकास और रोजगार सृजन की असीम संभावनाएं हैं. सीएम ने कहा कि दो साल में विंध्य क्षेत्र के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. - लखनऊ: सांसद रीता बहुगुणा जोशी की तबीयत बिगड़ी, पीजीआई से मेदांता शिफ्ट करने की तैयारी
सांसद रीता बहुगुणा जोशी की हालत गंभीर होने पर एसजीपीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल से मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. - रोजगार की मांग को लेकर सीएम आवास कूच कर रहे समाजवादियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
राजधानी लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और निजीकरण के विरोध में बुधवार रात 9 बजे हाथों में मशाल लेकर प्रदर्शन किया. वहीं गोमतीनगर के 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक जाने के क्रम में पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. - लखनऊ: कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुलने पर संशय, 15 सितंबर को होगा फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं को खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन कोरोना के हर रोज बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी इस फैसले को स्थगित कर दिया गया है. अब 15 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सदस्यों के द्वारा एक विभागीय बैठक की जाएगी. इसके बाद यह तय किया जाएगा कि स्कूल कब से खोले जाएं. - आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे कानपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत बुधवार देर रात कानपुर पहुंच गए हैं. वह तीन दिवसीय प्रांतीय दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं. डॉक्टर मोहन भागवत शहर में 12 सितंबर तक रहकर संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. - अब चीन ने की पैंगोंग लेक के उत्तरी क्षेत्र में नई तैनाती
भारतीय सेना पैंगोंग लेक के दक्षिणी किनारे में महत्वपूर्ण ऊंचाइयों पर तैनात है और चीनियों ने भारत से इस क्षेत्र को हथियाने के लिए अब तक कई प्रयास किए हैं. यहां भारतीय सेना बढ़त की स्थिति में दिख रही है. भारतीय सेना उन ऊंचाइयों पर तैनात है, जो इसे चीनी मोल्डो गैरीसन और चीन के नियंत्रण वाले सपांगुर गैप में हावी होने का मौका प्रदान करता है.
देश-प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - cm yogi
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये...मानसूत्र सत्र में 11 अध्यादेशों को बिल के रूप में लाएगी सरकार...सोनभद्र को हवाई अड्डे की सौगात....एक क्लिक में पढ़ें देश-दुनिया की दस बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की बड़ी खबरें