- यूपी में 24 घंटे में मिले 4336 नए कोरोना मरीज, 77 की मौत
यूपी में पिछले 24 घंटे में 4336 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 77 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है. - बिकरू कांड के आरोपी धर्मेंद्र ने वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में किया सरेंडर
कानपुर देहात में बिकरू कांड से जुड़े एक और आरोपी धर्मेंद्र दुबे उर्फ धीरू ने वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने आरोपी धर्मेंद्र को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. - डॉ. कफील खान की याचिका पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
प्रयागराज में डॉ. कफ़ील खान की अर्जी पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने डॉ. कफ़ील खान की रिहाई की मांग वाली एक याचिका पर केंद्र और राज्य सरकार से बुधवार को जवाब दाखिल करने को कहा था. न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की पीठ ने डॉक्टर कफील खान की मां नुजहत परवीन द्वारा दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया था. - सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. शीर्ष अदालत रिया चक्रवर्ती की मामले को बिहार से मुंबई स्थानांतरित करने की याचिका पर फैसला सुनाएगी. - इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2020 की घोषणा, 40 हजार करोड़ का आएगा निवेश
यूपी सरकार प्रदेश में वैश्विक निवेश को बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश की योगी सरकार ने नई इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2020 की घोषणा की है. इस नीति के तहत प्रदेश में 40 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है. - प्रदेश के 18 जिलों में स्पेशल साइबर टीम गठित, इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
उत्तर प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 18 जिलों में स्पेशल साइबर टीम का गठन किया गया है. टीम उस रेंज में आने वाल सभी जिलों से संबंधित साइबर क्राइम के मामलों को देखेगी. - बारामुला में शहीद जवान को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, 50 लाख रुपये और नौकरी का एलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम ने इस मुठभेड़ में शहीद मिर्जापुर निवासी सेना के जवान रवि कुमार सिंह के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है. - विश्व फोटोग्राफी दिवस : जानिए फोटोग्राफी का विज्ञान और इतिहास
दुनियाभर में हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य फोटोग्राफी पर चर्चा करना और लोगों को फोटोग्राफी करने के लिए प्रेरित करना है. आइए विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विस्तार से जानते हैं, फोटोग्राफी का विज्ञान और इसका इतिहास... - स्वर्णकार को जिंदा जलाने का मामला: अखिलेश बोले- गलत हाथों में प्रदेश की लगाम
फिरोजाबाद में स्वर्णकार को जिंदा जलाने के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के अपने सांसद-विधायक कानून-व्यवस्था को लेकर खुद की ही सरकार के शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उधर अपराध नहीं रुक रहे हैं. फिरोजाबाद से व्यापारी समाज के एक व्यक्ति को जिंदा जलाने की दुखद खबर आयी है. लगता है प्रदेश की लगाम गलत लोगों के हाथ में चली गयी है. - उन्नाव रेप केस में दोषी अतुल सेंगर को हुआ ओरल कैंसर, हाईकोर्ट ने दिया इलाज का आदेश
उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर के ओरल कैंसर के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था करने का आदेश दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को दिया है.
उत्तर प्रदेश सहित देश की 10 बड़ी खबरें - bikaru encounter
बिकरू कांड के आरोपी धर्मेंद्र ने वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में किया सरेंडर...डॉ. कफील खान की याचिका पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई...रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला...अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- गलत हाथों में प्रदेश की लगाम...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश सहित देश की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Aug 19, 2020, 7:09 AM IST