उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें, यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें - news today of uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 4,583 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए... राजीव त्यागी के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक... मथुरा में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव...वाराणसी में 28 स्वास्थ्य अधिकारियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...

up news
यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Aug 13, 2020, 7:01 AM IST

  • यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में कोरोना के 4,583 नए मरीज, 55 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4,583 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 55 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है.

  • राजीव त्यागी के निधन पर बोले राहुल- कांग्रेस ने खो दिया बब्बर शेर

कांग्रेस नेता राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल- @incindia पर लिखा- 'राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजीव त्यागी को बब्बर शेर करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया.

  • मथुरा में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

मथुरा में मध्य रात्रि के 12 बजते ही नटखट कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. शहर के द्वारकाधीश मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का महाअभिषेक किया गया. ढोल, नगाड़े, शंख, झांज और मजीरा की आवाज से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा. भगवान श्रीकृष्ण का दूध से अभिषेक भी किया गया. भगवान के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए.

  • अयोध्या: राम मंदिर के दान को लेकर फर्जीवाड़े से आगाह कर रहा ट्रस्ट, लोगो को करा रहा पेटेंट

राम मंदिर निर्माण के लिए मिलने वाले चंदे को लेकर जालसाजी को देखते हुए ट्रस्ट ने लोगों को सचेत किया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लोगों की सुविधा के लिए अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी एक पत्रक के जरिए उपलब्ध करा रहा है. ट्रस्ट का वित्तीय कार्यभार देख रहे डॉ. अनिल मिश्र का कहना है कि दान को लेकर किसी भी तरह की शंका होने पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से फोन पर बात की जा सकती है.

  • सुदीक्षा भाटी मौत केस : ईटीवी भारत से बोले एसएसपी, साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही पुलिस

होनहार छात्रा सुदीक्षा की दर्दनाक मौत मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने अब तक के घटनाक्रम के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही है.

  • वाराणसी : 28 स्वास्थ्य अधिकारियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

वाराणसी में बुधवार को एक साथ 28 मेडिकल ऑफिसर ने सीएमओ को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है. इसके बाद वाराणसी से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. सभी अधिकारियों ने डीएम और एडीएम पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपना त्यागपत्र दिया है.

  • सोनभद्र: शादी का झांसा देकर नाबालिग प्रेमिका को बेचा, 7 गिरफ्तार

सोनभद्र जिले के डाला चौकी क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग आदिवासी किशोरी को प्रेम जाल मे फंसाकर बेचे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

  • गोरखपुरः शोहदे की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने आग लगा कर दी जान

गोरखपुर के पिपराइच इलाके में एक छात्रा ने गांव के शोहदे की छेड़खानी से आहत होकर खुद पर केरोसीन डाल कर आग लगा ली. आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उसकी मौत हो गई.

  • निजी ट्रेनों के परिचालन के लिए बैठक, 23 कंपनियां हुईं शामिल

भारतीय रेलवे ने बुधवार को बताया कि भारत में निजी ट्रेनों के परिचालन में बॉम्बार्डियर, एल्सटॉम, सीमेंस और जीएमआर सहित 23 कंपनियों ने रुचि दिखाई है. रेलवे ने कहा कि इन कंपनियों ने आवेदन प्रक्रिया से पहले बुधवार को इस संबंध में हुई बैठक में हिस्सा लिया.

  • नई शिक्षा नीति से देश को ज्ञान आधारित महाशक्ति बनाएंगे : निशंक

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक लंबे अर्से बाद नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 लाई गई है. इससे पहले 1986 में एनईपी ड्राफ्ट की गई थी और 1992 में इसमें जरूरी बदलाव किए गए. इस तरह लगभग 34 साल बाद एक बाद फिर अहम बदलावों के साथ सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई है. एनईपी-2020 में तमाम विषय ऐसे हैं, जिनके विषय में लोगों की जिज्ञासा अब भी बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details