- कानपुर : बिकरू कांड में बड़ा खुलासा, सामने आया खाकी और विकास दुबे का नेटवर्क
बिकरू कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. दबिश से ठीक पहले का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ख़ाकी और विकास दुबे के नेटवर्क का खुलासा हो रहा है.
- कोरोना अपडेट: यूपी में कोरोना के 4,658 नए मरीज, 63 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4,658 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 63 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
- कोरोना से और मजबूत लड़ाई लड़ने की जरूरत: सीएम योगी
कोरोना प्रभाव को देखते हुए गुरुवार को सीएम योगी ने आवास पर ही एक उच्चस्तरीय बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. सीएम योगी ने कानपुर नगर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में कोविड-19 के उपचार को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं.
- बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में महिला आयोग ने डीसीपी से जवाब मांगा
राजधानी के पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के बाद अब डीसीपी को समन जारी कर इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है.
- हिमाचल के मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 56, 282 नए मामले
हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और गुरुवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.
- वक्त की मांग हैं उन्नत तकनीक के जरिए न्याय प्रणाली में सुधार