यूपी में मिले कोरोना के 502 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9733
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 502 नए मरीज मिले. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9733 तक पहुंच गया. हालांकि पूरे प्रदेश में अब तक 5648 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक की कोरोना से मौत, बेटा भी संक्रमित
लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय के पूर्व निदेशक डॉ. श्याम स्वरूप की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना के साथ-साथ वे गुर्दे और डायबिटीज की बीमारी से भी पीड़ित थे. डॉ. श्याम स्वरूप के अंतिम यात्रा में शामिल सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
अलीगढ़: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो सिक्योरिटी गार्ड की मौत
अलीगढ़ में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ी की चपेट में आने से दो सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई. घटना थाना सासनी गेट क्षेत्र के मथुरा बाईपास रोड स्थित रेलवे फ्रेट कॉरिडोर की है.
गर्भवती हथिनी की हत्या से दुःखी रवि किशन ने कहा, 'खत्म हो जाए दुनिया तो अच्छा होता'
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन ने केरल में हुए हथिनी की हत्या मामले में बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ऐसे ही चल रहा है तो हम चाहेंगे दुनिया खत्म हो जाए.
अमेठी में कोरोना के 13 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 196
यूपी के अमेठी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में 13 और संक्रमित मिले हैं. वहीं अब जिले में कुल 196 कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जबकि 126 एक्टिव केस हैं.