उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में विसर्जित की गई मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - यूपी समाचार आज तक

गंगा में विसर्जित की गई मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, अखिलेश यादव ने पूरा किया कर्मकांड... ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में 17 याचिकाएं खारिज... इस्लामिक कानून के तहत माइनर लड़की की शादी, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

टॉप 10
टॉप 10

By

Published : Oct 17, 2022, 4:03 PM IST

  • गंगा में विसर्जित की गई मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, अखिलेश यादव ने पूरा किया कर्मकांड

17 अक्टूबर को मुलायम सिंह का अस्थि विसर्जन (Bone immersion of Mulayam Singh) हो गया. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पिता का अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार पहुंचे. बड़ी बात ये है कि मुलायम सिंह का अस्थि विसर्जन कार्यक्रम नीलधारा पर हुआ.

  • ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में 17 याचिकाएं खारिज

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में पक्षकार बनने के लिए दी गई कुल 17 याचिकाओं को जिला जज ने खारिज कर दिया है

  • इस्लामिक कानून के तहत माइनर लड़की की शादी, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामिक कानून के तहत माइनर लड़की को शादी की इजाजत देने के मामले में नोटिस जारी किया है. इस्लामिक कानून के तहत पुब्टी के बाद लड़की की शादी की जा सकती है. सॉलिसिटर जनरल ने इस मामले में हाईकोर्ट के एक आदेश पर रोक लगाने की मांग की है. हाईकोर्ट ने शादी की इजाजत प्रदान कर दी थी.

  • पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र को तीन साल की कैद

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र को आर्म्स एक्ट (Imprisonment in Arms Act) के मुकदमे में सोमवार को तीन साल कारावास की सजा सुनाई गई. साल 2009 के मामले में एसीजेएम साधना गिरी (ACJM Sadhna Giri )की अदालत ने यह फैसला सुनाया. फैसले से सियासी गलियारे में खलबली मच गई है.

  • कांग्रेस सांसद ने राहुल से भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की अपील की, कहा- आप 'ये' काम करें

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद फ्रैंसिस्को सारदीना ने राहुल गांधी से अपील की है कि वह भारत जोड़ो यात्रा रोक दें. सांसद ने कहा कि यात्रा के बजाए राहुल को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जनता को जागरूक बनाना चाहिए, ताकि मतदाता उस पार्टी को वोट कर सकें, जो भाजपा को हरा सकती है. उन्होंने कहा कि इससे हमारी पार्टी मजबूत होगी. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं.

  • मेरठ के कृषि कुंभ में जुटेंगे 6 राज्यों से वैज्ञानिक, 150 कंपनियां मेले में होंगी शामिल

मेरठ सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कृषि कुंभ का आयोजन किया जाएगा. इसमें छह राज्यों से कृषि वैज्ञानिक जुटेंगे और 150 कंपनियां मेले में शामिल होंगी.

  • कश्मीरी पंडित की हत्या से रोष, प्रदर्शनकारियों ने हुर्रियत का बोर्ड गिराया

जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की हत्या से लोगों में रोष है (Angry Kashmiri Pandits protest). घटना के बाद से प्रदर्शनों का दौर जारी है. सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने हुर्रियत का बोर्ड हटा दिया.

  • Exclusive: सौरव गांगुली फिर कैब अध्यक्ष बनने को तैयार

ऐसा लगता है कि काम के मामले में गांगुली में वही भूख और जुनून है जो 2006 में था. वह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के लिए फिर से मैदान में हैं और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. ईटीवी भारत के कोलकाता ब्यूरो चीफ संजीब गुहा की रिपोर्ट.

  • वर्ल्ड फेमस BTS बैंड अब ना सुनाई देगा और ना ही दिखाई, सामने आई ये बड़ी वजह

वर्ल्ड फेमस के-पॉप बैंड बीटीएस के चाहनेवालों के लिए बड़ी खबर है. अब ये बैंड बंद होने जा रहा है.

  • यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन हमला किया गया

यूक्रेन के राष्ट्रपति के कर्मचारियों का कहना है कि राजधानी कीव पर कामिकेज ड्रोन द्वारा हमला किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details