उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हार मिलने पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए EVM पर सवाल, सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग..पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - द कश्मीर फाइल्स

हार मिलने पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए EVM पर सवाल, सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग..हेट स्पीच मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ धाराएं बढ़ीं..प्रदेश में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण, केवल 21 नए पाॅजिटिव केस मिले..बड़ा झटकाः यूपी की भगवा लहर में इन दलों की जमानतें जब्त होने का बना रिकार्ड..पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

etv bharat
uttar pradesh top ten news

By

Published : Mar 12, 2022, 4:03 PM IST

हेट स्पीच मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ धाराएं बढ़ीं..
हेट स्पीच मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी गईं हैं. चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला..

हार मिलने पर अखिलेश यादव ने फिर उठाए EVM पर सवाल, सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी के भरोसे के मुताबिक नतीजे न आने पर सपा ने चुनाव में मिली हार पर मंथन से पहले फिर EVM पर सवाल उठाए हैं.

रूस का अमेरिका पर बड़ा आरोप- यूक्रेन में भारी फंडिंग कर बनाए जा रहे जैविक हथियार
रूस का कहना है कि यूक्रेन में जैविक हथियारों का बड़ा नेटवर्क है और इसका प्रमाण भी उसके पास है. यूएनएससी की बैठक में रूस ने कहा कि जैविक हथियारों से संबंधित परियोजनाओं को अमेरिका फंडिंग कर रहा है. मॉस्को ने शुरू में दावा किया था कि उसके आक्रमणकारी बलों को यूक्रेन में जैविक हथियारों के अनुसंधान को छिपाने के जल्दबाजी में किए गए प्रयासों के सबूत मिले हैं रूस ने बैठक में अमेरिकी पक्ष से जवाब की उम्मीद कर रहा है.


प्रदेश में तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण, केवल 21 नए पाॅजिटिव केस मिले
यूपी में लगातार कोरोना के मरीजों में गिरावट आ रही है. शनिवार सुबह कोरोना के 21 नए मरीज मिले. बीते शुक्रवार को 117 नए संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, 200 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

बाइडेन की चेतावनी- रूस-यूक्रेन जंग में अगर NATO कूदा तो होगा '3rd World WAR'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden ) ने शुक्रवार को कहा कि रूस रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की भारी कीमत चुकाएगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस से अमेरिका नहीं लड़ेगा क्योंकि नाटो और मास्को के बीच सीधा टकराव से तृतीय विश्व युद्ध की शुरुआत हो जाएगी.

बड़ा झटकाः यूपी की भगवा लहर में इन दलों की जमानतें जब्त होने का बना रिकार्ड...
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ने कांग्रेस और बीएसपी को बड़ा झटका दिया है. इन दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों का उम्मीद से खराब प्रदर्शन रहा. इन दोनों पार्टियों ने एक ऐसा रिकार्ड बनाया है जो ये दोहराना नहीं चाहेंगीं. चलिए बताते हैं इस रिकार्ड के बारे में.

कर्मचारियों को झटका, EPFO ने पीएफ की ब्याज दरों में कटौती की
ईपीएफओ से जुड़े 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. सरकार ने प्रॉविडेंट फंड (EPFO) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है. शनिवार को यह फैसला गुवाहाटी में चल रही सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में लिया गया.

ओडिशा में लखीमपुरी खीरी जैसी घटना: विधायक ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी, 20 से अधिक घायल
ओडिशा के खुरदा में विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ में अपना गाड़ी चढ़ा दी, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. इस घटना में दो पत्रकार, सात पुलिसकर्मियों समेत 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं....

पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का दायरा बढ़ाया- बाइडेन बोले, यूक्रेन को नहीं जीत पाएगा रूस
रूस ने पश्चिमी यूक्रेन पर पहली बार हमला कर युद्ध का दायरा बढ़ाया है. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन में रूसी सेना का 64-किलोमीटर लंबा काफिला है जिसमें वाहन, टैंक और तोपखाने शामिल हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (joe biden) का कहना है कि नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तृतीय विश्व युद्ध शुरू कर देगा. उन्होंने यह भी कहा कि रूस कभी भी यूक्रेन में जीत हासिल नहीं कर पाएगा. रूस की हरकतों को देखते हुए उन्होंने यह भी दोहराया कि, अमेरिका रूस के व्यापार दर्जे को कमतर करेगा. साथ ही यूक्रेन में युद्ध के मद्देनजर अन्य देशों में अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की जा रही है.


'द कश्मीर फाइल्स' देख फूट-फूटकर रोई महिला, डायरेक्टर के पैर छूकर किया धन्यवाद
फिल्‍म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' देखने के लिए दर्शकों में अलग उत्साह है. फिल्म बीच-बीच में दर्शकों को खूब रुला रही है. अब इसका एक नजारा फिल्म में काम कर रहे एक्टर दर्शन कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक महिला फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details