- बड़ी खबर: 'ओवैसी तो एक मोहरा, योगी आदित्यनाथ है असली निशाना', जानें किसने दी सीएम को जान से मारने की धमकी?
ट्विटर हैंडल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की हत्या की धमकी की खबर सामने आई है. यह धमकी लेडी डन नाम (Lady Done) के ट्विटर हैंडल से मिली है. फिलहाल इस मामले के खिलाफ हापुड़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. - owaisi car firing : संसद में बोले गृह मंत्री- पहले से तय नहीं था कार्यक्रम, z कैटेगरी सिक्योरिटी स्वीकार करें
ओवैसी की गाड़ी (owaisi car firing) पर गोली चलने के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ओवैसी के साथ जिस जिले में यह वारदात हुई, उनका कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. शाह ने ओवैसी से z कैटेगरी सिक्योरिटी स्वीकार करने की अपील भी की. - Rahul Gandhi security lapse: राहुल गांधी की चलती कार पर फेंका गया झंडा
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक (Rahul Gandhi security lapse) का मामला सामने आया है. चलती कार में एक युवक ने राहुल गांधी की कार पर झंडा फेंक दिया, जो उनके मुंह पर लगा. - भाजपा वाले हिंदू-मुसलमान, कब्रिस्तान-श्मशान, चचा जान की बात करते हैं : दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी की एक पुस्तिका लॉन्च की. यह पुस्तिका बेरोजगार युवाओं पर आधारित है. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. - कांग्रेस ने जारी की 28 प्रत्याशियों की सूची, 10 महिलाओं को टिकट, बदले दो प्रत्याशी
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को 28 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. 10 महिलाओं को स्थान दिया गया है. पार्टी ने मनकापुर सीट पर कमला सिसोदिया की जगह अब संतोष कुमारी को प्रत्याशी बनाया है. तरबगंज विधानसभा सीट पर पहले कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सविता पांडेय थीं, लेकिन उन्होंने टिकट मिलने के बावजूद कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली. अब पार्टी ने तरबगंज सीट से त्वरिता सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा गौरा सीट पर भी पार्टी ने प्रत्याशी बदल दिया है अब सत्येंद्र दुबे की जगह राम प्रताप सिंह कांग्रेस के नए प्रत्याशी बनाए गए हैं. - नरेश टिकैत ने दिया जयंत चौधरी को जीत का आशीर्वाद, भोजन पर हुई सियासी बात, कहा- जीत में नहीं कोई दो राय
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से मुलाकात करने के लिए उनके आवास सिसौली पहुंचे, जहां उन्होंने नरेश टिकैत के साथ बैठकर करीब 20 मिनट तक सियासी चर्चा की और फिर दोनों नेता एक साथ भोजन किए. इतना ही नहीं भाकियू अध्यक्ष ने जयंत चौधरी को जीत का आशीर्वाद देते हुए सूबे की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने मीठा गुड़ खाया और उड़द की दाल खाने के साथ ही उनसे आशीर्वाद भी लिया है. - अखिलेश यादव के मुंह से अब नहीं निकल रही 400 सीटों की बात : केशव प्रसाद मौर्य
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं में एक-दूसरे पर हमला करने का सिलसिला जारी है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश के मुंह से अब 400 सीट जीतने की बात नहीं निकल रही है. उन्होंने कहा कि वे हताशा में कुछ भी बोल रहे हैं. - काशी की रोशनी ने चायपत्ती के वेस्ट को बनाया बेस्ट, 365 कंपनियों के Logo में ईटीवी भारत भी शामिल
किसने सोचा होगा कि जिस चायपत्ती के बुरादे को बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, उससे भी नाम रोशन किया जा सकता है. काशी की रोशनी ने चायपत्ती के वेस्ट मटेरियल का इतना बेहतरीन इस्तेमाल किया कि आज वो अपना नाम 'यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज करवा चुकी है. - लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने शिवाजी पार्क से ली गायिका की अस्थियां
लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने सोमवार को मुंबई के शिवाजी पार्क से दिवंगत पार्श्व गायिका की अस्थियां एकत्र कीं. अस्थियां कहां विसर्जित की जाएंगी, इस बारे में अभी तक परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. - केंद्र ने SC को बताया- COVID-19 टीकाकरण के लिए CoWIN पोर्टल पर आधार कार्ड अनिवार्य नहीं
इस याचिका में दावा किया गया था कि CoWIN पोर्टल पर कोविड-19 टीकाकरण को के लिए आधार कार्ड पर अनिवार्य रूप से जोर दिया जा रहा था.
'ओवैसी तो एक मोहरा, योगी है असली निशाना', पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
योगी को धमकी- 'ओवैसी तो एक मोहरा, योगी आदित्यनाथ है असली निशाना'...राहुल गांधी पर कहां हुआ हमला...कांग्रेस की आज की लिस्ट में किसे मिली जगह...जयंत चौधरी को किसने दिया जीत का आशीर्वाद...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.
up top ten news 4 pm