उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में रविवार की साप्ताहिक बंदी खत्म, खुले रहेंगे बाजार... एक नजर में पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - chaudhri bashir

योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए अब रविवार (Sunday) को चल रहे साप्ताहिक बंदी (lockdown) को भी खत्म कर दिया है...पिछले कई वर्ष से समाजवादी पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मंदिरों में दर्शन करते दिखाई देते हैं...पढ़ें देश की बड़ी खबरें बस एक क्लिक में.

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 20, 2021, 4:00 PM IST

  • यूपी में रविवार की साप्ताहिक बंदी खत्म, खुले रहेंगे बाजार, मॉल, उद्योग और कारखाने

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने अब रविवार (Sunday) को चल रहे साप्ताहिक बंदी (lockdown) को भी खत्म कर दिया है. उत्तर प्रदेश अब पूरी तरह से अनलॉक हो गया है.

  • चुनावी दौर में सपा की राजनीति में तालिबान का ग्रहण, पार्टी ने साधी चुप्पी

पिछले कई वर्ष से समाजवादी पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मंदिरों में दर्शन करते दिखाई देते हैं. वहीं पार्टी को यह भी डर लगा रहता है कि कहीं उससे मुस्लिम मतदाता छिटक न जाएं.

  • पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, दिल्ली से लौटते ही PGI पहुंचे CM योगी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार को दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका हाल-चाल जानने के लिए पीजीआई पहुंचे. सीएम योगी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे.

  • स्कूलों के संचालन की नई समयशारिणी जारी, कम छात्रसंख्या वाले कक्षा 1 से 8 वाले स्कूलों में चलेगी केवल एक शिफ्ट

कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संचालित किया जाएगा.

  • ताजिया निकालने के दौरान पुलिस पर की पत्थरबाजी, बदले में पुलिस ने फटकारीं लाठियां, माहौल गरमाया

आगरा में कुछ औरतें भी ताजिया को रवाना करने के लिए निकलीं थीं. पुलिस फोर्स भी साथ चल रही थी. उसी दौरान भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इससे पूरा माहौल खराब हो गया.

वाराणसी में रोप-वे प्रोजेक्ट : पांच किलोमीटर में बनेंगे 4 स्टेशन, 424 करोड़ का खाका तैयार

मेट्रो परियोजना में आ रही अड़चन के कारण वाराणसी में रोपवे संचालन का विकल्प दिया गया था. इसमें वाराणसी कैंट से गोदौलिया के बीच पहले रोपवे लाइन के पायलट प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया गया है.

  • सरकारी नौकरी में 4 फीसदी का आरक्षण खत्म , जानिए कहां और किन्हें होगा नुकसान

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों को मिलने वाला 4% कोटा हटा दिया है. पुलिस फोर्स, , रेलवे सुरक्षा बल जैसी कई फोर्स में दिव्यागों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था. जिसे अब खत्म कर दिया गया है.

  • पिता ने बेटे का नहीं किया अंतिम संस्कार, 19 दिन से डीप फ्रीजर में रखा है शव, जानें क्या है मामला

सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सरैया गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी शिव प्रसाद पाठक ने अपने बेटे के शव को पिछले 19 दिनों से डीप फ्रीजर में रखा हुआ है. पिता का कहना है कि दिल्ली में रह रहे उनके बेटे शिवांक की हत्या की गई. पुलिस इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं कर रही है. उन्हें जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक वे अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

  • विकास दुबे एनकाउंटर में UP पुलिस को क्‍लीन चिट

बिकरु कांड (Bikru kand) में गठित जांच आयोग ने विकास दुबे एनकाउंटर (Vikas Dubey encounter) में पुलिस (up police) को क्लीनचिट दे दी है. रिटायर्ड जज बीएस चौहान की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच आयोग ने 797 पेज की रिपोर्ट सौंपी है.

  • तीन तलाक मामले में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर गए जेल, चौथी पत्नी ने PM मोदी का जताया आभार

आगरा जिले में तीन तलाक मामले में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पूर्व मंत्री के जेल जाने पर उनकी चौथी पत्नी नगमा ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details