- UP में अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक रहेगा लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. नई गाइडलाइन के अनुसार, अब शुक्रवार की रात से मंगलवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. - यूपी में विवाह हो या निकाह, पंजीकरण कराना होगा !
राज्य विधि आयोग के चेयरमैन जस्टिस मित्तल ने गुरुवार को सीएम योगी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश में सभी धर्मों के लिए विवाह पंजीकरण को अनिवार्य करने की मांग की है. - 20 मई तक आठवीं तक के स्कूल बंद, घर से काम करेंगे शिक्षक
उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को आगामी 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान शिक्षक घर से काम करेंगे. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं. - कोरोना संक्रमित पिता की हुई मौत, बेटी ने दी मुखाग्नि
वाराणसी में एक बेटी ने अपने कोरोना संक्रमित पिता की चिता को मुखाग्नि दी. गाजीपुर निवासी गिरिजेश प्रताप सिंह की तीन बेटियां हैं. बीते दिनों वो कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिनका बुधवार को निधन हो गया. - श्रीकांत शर्मा और परिजनों के नाम वोटर लिस्ट से कटे
मथुरा में अंतिम चरण के तहत पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. जिले के रहने वाले ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और परिजनों का वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया है. परिजनों ने इसके लिए विपक्षियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. - युवती का अस्पताल पर आरोप, बंद कर दी गई ऑक्सीजन सप्लाई
वाराणसी के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल प्रशासन पर तीमारदार और डॉक्टरों के बीच मारपीट के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने का आरोप लगा है. - बेटे की मौत पर भड़के एमएलए राजकुमार अग्रवाल, अस्पताल के खिलाफ दी तहरीर
हरदोई संडीला से विधायक राजकुमार अग्रवाल ने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार अथर्व अस्पताल प्रशासन को ठहराया है. उन्होंने लापरवाही और षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए राजधानी लखनऊ के काकोरी थाने में अथर्व अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है. - कोरोना महामारी से चारधाम यात्रा स्थगित, तय तिथि पर ही खुलेंगे कपाट
कोरोना महामारी के कारण चार धाम की यात्रा रद्द कर दी गई है. इस बात की जानकारी खुद सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी. - कोविड अस्पताल की बदहाली का वीडियो वायरल, नर्सिंग स्टाफ निलंबित
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कोविड अस्पताल की बदहाली का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई है तो वहीं एक मरीज ऑक्सीजन के लिए जमीन पर तड़प रहा है. - रामपुर थप्पड़ कांड: डॉक्टर की सेवा समाप्त, नर्स निलंबित
पिछले दिनों रामपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली नर्स को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे रिटायर्ड डॉ. बीएम नागर की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ खबर
UP में अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक रहेगा लॉकडाउन....कोरोना संक्रमित पिता की हुई मौत, बेटी ने दी मुखाग्नि...श्रीकांत शर्मा और परिजनों के नाम वोटर लिस्ट से कटे....कोविड अस्पताल की बदहाली का वीडियो वायरल, नर्सिंग स्टाफ निलंबित....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें
![देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11579494-thumbnail-3x2-ppppppp.jpg)
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.