- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में अगली सुनवाई 5 मई को
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विराजमान मालिकाना हक को लेकर आज होने वाली सुनवाई टाल दी गई है. अब अगली सुनवाई 5 मई को होगी. इसके लिए पिछले साल याचिका दायर की गई थी. - आंधी-तूफान से मौत पर परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा
प्रदेश के कई जिलों में बुधवार की देर रात आए आंधी-तूफान एवं बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने एवं प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बंधित जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में रिपोर्ट तलब की है. - सैनिटाइजेशन की रिपोर्ट भेजने में लापरवाही, 316 नगर निकायों को नोटिस
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने प्रदेश के सभी नगर निकायों में 17 और 18 अप्रैल को सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद अधिकारियों ने लापरवाही बरती. गुरुवार को 316 नगर निकायों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. - जौहर यूनिवर्सिटी गेट मामले पर कोर्ट में सुनवाई आज
सपा सांसद आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट मामले की आज सुनवाई होनी है. जिला सेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई की जानी है. - पिछले साल की तुलना में इस बार UP में गेहूं की रिकॉर्ड खरीद
उत्तर प्रदेश मे पिछले साल की तुलना में इस बार रिकॉर्ड गेहूं की खरीद की गई है. अब तक करीब पांच लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है. - कोरोना रोकथाम के प्रोटोकॉल लागू करने में चुनाव आयोग असफल: हाई कोर्ट
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोरोना रोकने के लिए चुनाव आयोग के प्रयासों पर निराशा जताते हुए कहा कि आप कोरोना नियमों को लागू करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं. - कोरोना पर छह उच्च न्यायालयों की सुनवाई से हो रहा भ्रम : सुप्रीम कोर्ट
देश के छह अलग-अलग उच्च न्यायालयों में कोरोना वायरस से फैली महामारी के मामलों पर सुनवाई हो रही है. उच्चतम न्यायालय ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. न्यायालय ने कहा कि वह सभी अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है. - लैब टेक्नीशियन के मौत से पहले का वीडियो वायरल
मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक युवा लैब टेक्नीशियन की इलाज के अभाव में मौत हो गई. मौत से पहले उसने अस्पताल की असंवेदनशीलता का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में कहा कि 'ये मेरे जैसे स्वास्थ्यकर्मी का इलाज नहीं कर रहे हैं, तो आम आदमी की क्या हालत होती होगी.' - जेल में बंद PFI सदस्य कप्पन कोरोना पॉजिटिव
मथुरा जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अब जेल में बंद कैदी भी संक्रमित होने लगे हैं. जेल में बंद पीएफआई सदस्य कप्पन सिद्दिकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिद्दिकी को इलाज के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - अलीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से पांच लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ऑक्सीजन की कमी से एक अस्पताल में पांच लोगों की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ खबर
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में अगली सुनवाई 5 मई को....सैनिटाइजेशन की रिपोर्ट भेजने में लापरवाही, 316 नगर निकायों को नोटिस...लैब टेक्नीशियन के मौत से पहले का वीडियो वायरल....जेल में बंद PFI सदस्य कप्पन कोरोना पॉजिटिव....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें