- PFI के शाहीन बाग स्थित ठिकाने पर UP STF ने मारा छापा
यूपी एसटीएफ की टीम ने रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दिल्ली शाहीन बाग स्थित दफ्तर में छापेमारी की. इसके अलावा प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के अन्य कई कार्यालयों पर भी छापेमारी जारी है. साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. - प्रियंका गांधी ने सुनीं निषादों की समस्याएं, मदद का दिया आश्वासन
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को प्रयागराज जिले के बसवार गांव पहुंची. यहां उन्होंने निषाद समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें उनके मुद्दे को सदन में उठाने की बात कही. - बावनखेड़ी हत्याकांडः मां से मिलने रामपुर जेल पहुंचा शबनम का बेटा
बावनखेड़ी हत्याकांड में फांसी की सजा हो चुकी शबनम का बेटा रविवार को अपनी मां से मिलने रामपुर जेल पहुंचा. शबनम के बेटे ताज के साथ उसको गोद लिए मां-बाप भी साथ रहे. - 22 फरवरी तक बढ़ी गायत्री प्रसाद प्रजापति की रिमांड
प्रवर्तन निदेशालय ने बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की रिमांड मांगी थी. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 22 फरवरी तक रिमांड मंजूर कर दी है. - बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों की मैराथन बैठक, पीएम मोदी-नड्डा रहे मौजूद
भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में आज केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों पर भी बात की जाएगी. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भी चर्चा की जाएगी. पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि संयुक्त बैठक के बाद राज्यों के समूहों की अलग से भी बैठक होगी. भाजपा के संगठन को लेकर भी बैठक में मंथन किया जाना है. - आखिरी सांसे गिन रही रालोद को 'ऑक्सीजन' दे सकता है किसान आंदोलन
लखनऊ में किसानों के आंदोलन का फायदा राष्ट्रीय लोकदल को मिल सकता है. राष्ट्रीय लोकदल किसान आंदोलन के लिए ऑक्सीजन का काम कर सकता है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी लगातार किसानों के बीच जा रहे हैं और उन्हें किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की दुहाई भी दे रहे हैं. - तेल की बढ़ती कीमकत पर मायावती का वार, 'हल निकाले सरकार'
पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों को हलकान किया हुआ है. आलम यह है कि सरकारी तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रहे हैं. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. - बजट पर बोले पर्यटन विशेषज्ञ , होम स्टे को प्रोत्साहन देने की जरूरत
योगी सरकार का बजट 22 फरवरी को पेश होगा. इस बजट से सभी वर्गों को काफी उम्मीदें हैं. बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पर्यटन विशेषज्ञ प्रो. प्रशांत कुमार से खासबात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में सरकार पर्यटन पर खास ध्यान देगी. - कृषि कानून गतिरोध का 87वां दिन : यूपी के किसानों और केजरीवाल की बैठक, महाराष्ट्र में सभा की अनुमति नहीं
गाजीपुर बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में रोहतक से आया झोपड़ीनुमा तिपहिया आर्कषण का केंद्र बना हुआ है. तिपहिए को पूरी तरह फूस की झोपड़ी से कवर किया गया है. इस झोपड़ी को तिरंगे के रंगों से रंगा गया है. उसके ऊपर तिरंगा लहरा रहा है और बगल में लगा है किसानी का झंडा. ऑटो के ऊपर बनाई गई झोपड़ी करीब 10 फीट लंबी 3 फीट चौड़ी है. - शाहीनबाग में यूपी एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के ऑफिस में की छापेमारी
दिल्ली के शाहीन बाग में स्थित पीएफआई के ऑफिस पर आज यूपी एसटीएफ के द्वारा छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार यह छापेमारी रविवार करीब 12 बजे की गई. छापेमारी के लिए यूपी एसटीएफ की टीम दिल्ली पहुंची थी, जहां पर उसके द्वारा छापेमारी की गई.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश समाचार
PFI के शाहीन बाग स्थित ठिकाने पर UP STF ने मारा छापा.. प्रियंका गांधी ने सुनी निषादों की समस्याएं.. 22 फरवरी तक बढ़ी गायत्री प्रसाद प्रजापति की रिमांड.. बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों की मैराथन बैठक.. देखें अब तक की 10 बड़ी खबरें...
टॉप टेन