- वैक्सीनेशन के अगले चरण के लिए व्यवस्थाएं समय से पूरी करें : सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए तय किए गए केंद्रों को सरकार की गाइडलाइन के तहत संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने टीकाकरण के आगामी चरण के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए हैं. - सहारनपुर की किसान महापंचायत में कल शिरकत करेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 10 फरवरी को सहारनपुर आएंगी. वह चिलकाना में किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित महापंचायत में शिरकत करेंगी. इसके साथ ही मां शाकंभरी देवी के दर्शन करेंगी और खानकाह रहीमी रायपुर भी जाएंगी. - बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के घर पहुंची पुलिस, कुर्की की कार्रवाई शुरू
जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनापुर में विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है. मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल के द्वारा घर से सामान निकाला जा रहा है. - भारत-अफगानिस्तान के बीच शहतूत डैम को लेकर समझौता
पीएम मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच शिखर सम्मेलन-स्तरीय वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में कई परियोजनाओं में सहायता की है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच करीब संबंध हैं. पीएम मोदी ने आश्वस्त किया कि भारत-अफगानिस्तान संबंध पर किसी बाहरी देश का प्रभाव नहीं पड़ेगा. - 22 फरवरी को यूपी सरकार विधानसभा में पेश करेगी आम बजट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 22 फरवरी को यूपी का आम बजट(budget) पेश करेगी. वहीं 18 फरवरी से विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र शुरू होगा. सत्र की शुरूआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. - जौनपुर: पिकअप और ट्रक में भिड़ंत, 7 की मौत, 11 घायल
मंगलवार की सुबह वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और पिकअप में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. इस भीषण हादसे में पिकअप सवार 11 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए. यह सभी लोग एक दाह संस्कार से लौट रहे थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जलालपुर थाना के अंतर्गत मंगलवार त्रिलोचन बाज़ार के पास हुई है. - राज्य सभा से विदाई पर भावुक हुए गुलाम नबी आजाद, सुनें पूरा भाषण
राज्य सभा में आज नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद का अंतिम कार्य दिवस है. इस मौके पर अपनी विदाई को लेकर आजाद काफी भावुक हो गए. उन्होंने अपने अंतिम वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री, डिप्टी चेयरमैन समेत सदन में मौजूद तमाम साथियों ने जिस तरह से भावुक होकर मेरे बारे में कुछ कहा, वे सोच में पड़ गए हैं, कि क्या कहें. - अभिनेता ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का 58 साल की उम्र में निधन
अभिनेता ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा अभिनेता के निधन की पुष्टि की. - लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार
लाल किला हिंसा के मामले में फरार चल रहे दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. - 15 साल बाद जिंदा हुए भोला, मिला प्रमाण पत्र
यूपी के मिर्जापुर जिले में पिछले पन्द्रह सालों से खुद को जिंदा साबित करने की जंग लड़ रहे भोला सिंह को आखिरकार जीत मिल गई. जिला प्रशासन ने भोला सिंह का नाम तहसीलदार के आदेश पर सरकारी दस्तावेजों में दर्ज किया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार...वैक्सीनेशन के अगले चरण के लिए व्यवस्थाएं समय से पूरी करें : सीएम योगी...सहारनपुर की किसान महापंचायत में कल शिरकत करेंगी प्रियंका गांधी....बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के घर पहुंची पुलिस, कुर्की की कार्रवाई शुरू...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें