उत्तर प्रदेश में बजट सत्र से पहले होगा एप्पल का प्रमोशन
यूपी विधान परिषद के प्रधान सचिव ने सभी सदस्यों को बजट सत्र शुरू होने से पहले 50,000 रुपये में एप्पल टैबलेट खरीदने के लिए कहा है. उन्होंने एक पत्र लिखकर यह बात कही. उन्होंने कहा, राशि की प्रतिपूर्ति बाद में की जाएगी.
राज्य सभा में बोले कृषि मंत्री, खून से खेती कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी भाग लिया. उन्होंने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. तोमर ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही खून से खेती कर सकती है. इस टिप्पणी पर राज्य सभा में जोरदार हंगामा भी हुआ. इसके बाद तोमर ने कहा कि विपक्ष के नेता कानून के प्रावधानों में कोई भी कमी बताएं.
लालू यादव की स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश नहीं होने पर हाई कोर्ट नाराज
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत और सरकार के जवाब को देखने के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश नहीं होने के कारण कड़ी नाराजगी जताई.
7 फरवरी को वाराणसी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 7 फरवरी से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां चल रहे विकास का कार्यों की जमीनी हकीकत देखेंगे. इसके अलावा सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे. इसके बाद सीएम यहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्यों का निरीक्षण करने निकल सकते हैं.
योगी सरकार युवाओं को देगी विदेशों में रोजगार पाने का मौका
उत्तर प्रदेश का व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग प्रदेश के 50 हजार युवाओं को अमेरिका में स्थित डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म कोर्सेरा के जरिए प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्यवस्था की है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन युवाओं को कोर्सेरा की ओर से सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा.