- विवादित ढांचा विध्वंस मामले में दो सप्ताह के लिए टली सुनवाई
विवादित ढांचा विध्वंस मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दो सप्ताह के लिए सुनवाई टाल दी है. पुनरीक्षण याचिका में कुछ दस्तावेजी त्रुटि होने के कारण न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की एकल सदस्यीय पीठ ने मामले को दो सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने याचियों के अधिवक्ता को दस्तावेजी त्रुटि दूर करने का भी आदेश दिया है. - दुर्गा मंदिर में सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर के दुर्गा मंदिर में रुद्राभिषेक किया. आज सीएम योगी गोरखपुर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में करीब 2 बजे शिरकत करेंगे. - योगी सरकार का फैसला, स्कूलों में पढ़ाया जाएगा गंगा संरक्षण का पाठ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को गंगा स्वच्छता अभियान से जोड़ने का फैसला किया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में गंगा संरक्षण और जल प्रदूषण को शामिल कर योगी योगी सरकार गंगा स्वच्छता को नई गति देने की तैयारी में जुटी है. - बदायूं गैंगरेप: फॉरेंसिक टीम पहुंची घटना स्थल पर, क्राइम सीन किया रीक्रिएट
बदायूं के उघेती थाना क्षेत्र इलाके में पिछले दिन हुए गैंगरेप और हत्याकांड के मामले में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम में शामिल वैज्ञानिकों ने पूरा क्राइम सीन बनाया. गवाहों को बुलाकर जानकारी ली गई. - विधान परिषद चुनाव: सपा ने घोषित किया अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी का नाम
28 जनवरी को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी विधायकों को मंगलवार को राजधानी लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में तलब किया है और विधायकों के साथ बैठक कर भी रहे हैं. इसी बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने दो विधान परिषद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. - BCCI ने दिए बड़े संकेत, ब्रिस्बेन टेस्ट खेल सकते हैं कुलदीप यादव!
15 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में ब्रिस्बेन में खेला जाने वाला मैच बेदह ही रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि कुछ ही समय पहले बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की, जिसमें कुलदीप यादव को गेंदबाजी करते देखा जा सकता है. - प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, गोरखपुर की तरह पूरे प्रदेश में फेल है 'मिशन शक्ति'
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर विरोधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार के 'मिशन शक्ति' अभियान के बाद भी प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ झूठा प्रचार है. - काशी पहुंची कोरोना की वैक्सीन, अब 16 जनवरी का इंतजार
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को वाराणसी पहुंची. 16 बॉक्स में आई कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 1 लाख 58 हजार डोज मौजूद हैं. कोरोना वैक्सीन की ये खेप विस्तारा एयरलाइंस से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लाई गई है. - छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान, दर्जनों टुकड़ों में मिला शव
मेरठ के थाना किठौर इलाके में पिता की डांट से आहत लापता छात्र के ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. छात्र का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त दर्जनों टुकड़ों में थाना गढ़मुक्तेश्वर इलाके के रेलवे ट्रैक पर मिला. बेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
विवादित ढांचा विध्वंस मामले में दो सप्ताह के लिए टली सुनवाई....दुर्गा मंदिर में सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक....प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, गोरखपुर की तरह पूरे प्रदेश में फेल है 'मिशन शक्ति'....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.