- दिल्ली हिंसा : उमर खालिद के खिलाफ यूएपीए के तहत चलेगा केस
दिल्ली हिंसा मामले में साजिश रचने का मुकदमा जेएनयू पूर्व छात्र उमर खालिद के खिलाफ भी चलेगा. कई महीनों के विचार विमर्श के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुलिस को यह स्वीकृति दे दी. - हज यात्रा 2021 : कल से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
हज यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से शुरु हो रहा है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 से शुरू हो रही है. इसके लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से विस्तृत परिपत्र जारी किया गया है. - घर के अंदर एससी-एसटी पर अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहीं: सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) से संबंधित किसी व्यक्ति के खिलाफ घर की चारदीवारी के अंदर किसी गवाह की अनुपस्थिति में की गई अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहीं है. - उन्नाव रेप मामला: पीड़िता के पिता की मौत को लेकर दायर याचिका पर CBI को नोटिस
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की अपील पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया. - उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में 20 करोड़ निवेश करेगी साउथ अफ्रीकन कंपनी
उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने के लिए कंपनियां लगातार आगे आ रही हैं. अब डिफेंस कॉरिडोर में साउथ अफ्रीका की कंपनी मिल्कोर डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड ने 20 करोड़ का निवेश करेगी. अफ्रीकन कंपनी के प्रतिनिधि ने यूपीडा के साथ निवेश करने के लिए अनुबंध किया है. - पश्चिम बंगाल : दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह आज कोलकाता स्थित दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह का बंगाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है. - मथुरा: मस्जिद में तीन युवकों ने फिर किया हनुमान चालीसा का पाठ
यूपी के मथुरा की एक मस्जिद में एक बार फिर से हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. - आगरा: ताजमहल में मासूम से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
ताजमहल परिसर में गुरुवार को आंध्र प्रदेश के पर्यटक के साथ आए चालक ने पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ कर दी. बच्ची के शोर मचाने पर परिजनों ने चालक को पकड़ लिया. उन्होंने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना पर्यटन पुलिस के हवाले कर दिया. - अब टाइगर जंक्शन के नाम से पीलीभीत को पहचाना जाएगा
उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है, जिसमें अब पीलीभीत का नाम भी शामिल होने जा रहा है. पीलीभीत के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर टाइगर जंक्शन किया जा रहा है, इसकी मंजूरी पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल प्रबंधक ने दे दी है. - बंगाल की धरती पर शाह की मौजूदगी, बिमल गुरुंग ने भाजपा छोड़ टीएमसी को दिया समर्थन
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरुंग ने 17 पार्षदों के साथ कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका इस्तेमाल केवल भाजपा द्वारा वोटिंग मशीन के रूप में किया जा रहा था. उन्होंने बीजेपी इसलिए छोड़ी क्योंकि उनके वादे पूरे नहीं किए गए.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उमर खालिद
उमर खालिद के खिलाफ यूएपीए के तहत चलेगा केस....उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में 20 करोड़ निवेश करेगी साउथ अफ्रीकन कंपनी....मथुरा में मस्जिद में तीन युवकों ने फिर किया हनुमान चालीसा का पाठ....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.