- लखनऊ: महिला आत्मदाह मामले में कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद को जेल
यूपी की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के अनुसूचित जाति (एससी) के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. दरअसल कांग्रेस नेता पर मंगलवार को विधानसभा के सामने आत्मदाह करने वाली महिला को उकसाने का आरोप लगा था, जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने आलोक को हिरासत में ले लिया था. - कोविड जांच में अव्वल रहा यूपी, 1 करोड़ 25 लाख सैंपल्स की हुई जांच
सीएम योगी ने अनलॉक व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या निरंतर बढ़ाने के निर्देश दिए. - कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने बुलाई अहम बैठक
आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रदेश भर के जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों व मंडलीय अधिकारियों को बुलाया गया है. - सहारनपुर: पूर्व MLC हाजी इकबाल के आवास पर 19 घण्टे तक चला ईडी का सर्च ऑपरेशन
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल के आवास पर बुधवार को ईडी की टीम ने छापा मारा था. टीम ने घर में करीब 19 घण्टे तक सर्च अभियान चलाया. बता दें कि हाजी इकबाल पर अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. - सुशांत के भाई को हार्ट अटैक, पटना के निजी अस्पताल में भर्ती
बीजेपी के छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू की हार्ट अटैक होने से तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें पटना के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. विधायक नीरज कुमार दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं. - श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 20 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मामले में जिला जज न्यायालय में चल रही सुनवाई गुरुवार को स्थगित हो गई. दरअसल, दो सीनियर अधिवक्ताओं के असमय हुए निधन की वजह से कोर्ट ने मामले में सुनवाई न करते हुए अगली तिथि 20 अक्टूबर मुकर्रर की है. - कोर्ट ने LDA को MLA मुख्तार अंसारी की भाभी का मकान ध्वस्त करने से रोका
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी ने लखनऊ के डालीबाग स्थित मकान को लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से बचाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनावाई करते हुए कोर्ट ने फरहत अंसारी का मकान ढहाने से रोक दिया है. - ग्लोबल हैंडवॉश डेः सीएम योगी ने 'हाथ धोना, रोके कोरोना' अभियान का किया शुभारंभ
सीएम योगी ने ग्लोबल हैंडवॉश डे के अवसर पर 'हाथ धोना रोके कोरोना' अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामान्य दिनचर्या में हैंडवॉशिंग का महत्व उतना ही महत्वपूर्ण हो जाता है, जितना किसी बीमारी के उपचार के समय बरती जाने वाली सावधानियां महत्वपूर्ण होती हैं.
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
महिला आत्मदाह मामले में कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद को जेल...कोविड जांच में अव्वल रहा यूपी, 1 करोड़ 25 लाख सैंपल्स की हुई जांच...कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने बुलाई अहम बैठक..श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 20 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई...
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें