उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में लिया भाग, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की राजनीतिक खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में लिया भाग...लखनऊ में दीवार गिरने से 9 की मौत, सीएम ने जताया शोक...उन्नाव में बारिश का कहर, मकान गिरने से चार लोगों की मौत...कैप्टन अमरिंदर 19 सितंबर को थामेंगे बीजेपी का हाथ...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Etv Bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 16, 2022, 1:02 PM IST

  • प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में लिया भाग

पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और एससीओ के अन्य सदस्य देशों के नेताओं के साथ संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया.

  • लखनऊ में दीवार गिरने से 9 की मौत, सीएम ने जताया शोक

राजधानी लखनऊ में कैंट क्षेत्र के दिलकुशा गार्डन की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जहां मलबे के नीचे दबने से 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • उन्नाव में बारिश का कहर, मकान गिरने से चार लोगों की मौत

उन्नाव में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है. इनमें असोहा थाना क्षेत्र के कथा गांव में एक कच्ची दीवार गिरने से मां के साथ सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गई.

  • राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 160.3 मिमी बारिश हुई, घुटने भर पानी में दिखीं कमिश्नर रोशन जैकब

लखनऊ और कानपुर में बारिश की वजह से शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. लखनऊ में प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 160.3 मिमी बारिश हुई. लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब घुटने भर पानी में नज़र आयीं

  • अखिलेश यादव ने बारिश से हुई अव्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा, मुआवजा देने की मांग

प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान और अव्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बारिश से हुए नुकसान के लिए लोगों को मुआवजा देने की मांग की.

  • यूपी में निकाय चुनाव की तैयारी तेज, 20 सितंबर से शुरू होगा वोटर लिस्ट संशोधित अभियान

यूपी में निकाय चुनाव (Municipal elections in UP) की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. 20 सितंबर से प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट संशोधित करने का अभियान (voter list revised) शुरू होगा और इसके अंतर्गत सभी जिलों में नगर निकायों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने संशोधित करने का अभियान चलाया जाएगा.

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का गोरखपुर और संत कबीर नगर दौरा आज, कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे

यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह (State President Bhupendra Singh Choudhary) शुक्रवार को गोरखपुर और संत कबीर नगर का दौरा करेंगे.

  • आजम खान से दिल्ली में मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से दिल्ली में मुलाकात (Akhilesh Yadav to meet Azam Khan in Delhi) अखिलेश यादव करेंगे. दिल का दौरा पड़ने के कारण आजम खान को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

  • कैप्टन अमरिंदर 19 सितंबर को थामेंगे बीजेपी का हाथ

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह 19 सितंबर को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. वह अपने बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर और नाती निर्वाण सिंह के साथ बीजेपी का हाथ थामने जा रहे हैं.

  • लालू यादव जाएंगे सिंगापुर, सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज की दी मंजूरी

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव(rjd leader Lalu Yadav) इलाज कराने सिंगापुर जाएंगे. सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया है. वो 20 सितंबर तक सिंगापुर जाएंगे. लालू प्रसाद का पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश पर जमा था. कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details