उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा भर्ती परीक्षा : यूपी समेत हरियाणा और बिहार के 10 अभ्यर्थी गिरफ्तार, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

फर्जी तरीके से दारोगा भर्ती परीक्षा पास करने वाले यूपी समेत हरियाणा और बिहार के 10 अभ्यर्थी गिरफ्तार...ज्ञानवापी प्रकरण में एक और याचिका, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने कहा- कोर्ट से मांगेंगे शिवलिंग की पूजा का अधिकार...सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, CM योगी ने जताया शोक...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 22, 2022, 1:12 PM IST

  • फर्जी तरीके से दारोगा भर्ती परीक्षा पास करने वाले यूपी समेत हरियाणा और बिहार के 10 अभ्यर्थी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने फर्जी तरीके से दारोगा भर्ती ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले 10 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा सॉल्वर की सहायता से पास की थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने यह बात कुबूल की है.

  • ज्ञानवापी प्रकरण में एक और याचिका, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने कहा- कोर्ट से मांगेंगे शिवलिंग की पूजा का अधिकार

इन दिनों वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर और काशी विश्वनाथ मंदिर पर विवाद जारी है. लेकिन इसी बीच काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बड़ा ऐलान किया है. महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे.

  • यूपी विधानसभा सत्र से पहले आज होगी सर्वदलीय बैठक, CM YOGI रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश विधानसभा का सोमवार 23 मई से शुरू हो रहे सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक आयोजित होगी. विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित सभी दलों के नेता उपस्थित रहेंगे.

  • सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, CM योगी ने जताया शोक

सिद्धार्थनगर जिले में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सीएम योगी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए. वहीं, पीएम ऑफिस ने हादसे में दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की.

  • गोंडा: 'थाने में दारोगा ने फाड़े कपड़े...', महिला का सनसनीखेज आरोप

गोंडा में महिला ने दारोगा पर थाने में कपड़े फाड़ने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि जब वह न्याय की गुहार लेकर थाने गई तो उस दौरान थाने में दारोगा ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और कपड़े फाड़े. फिलहाल एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.

  • हिंदू महासभा अध्यक्ष हिरासत में, टीले वाली मस्जिद के इमाम ने दी थी टकराव की चेतावनी

हिंदू महासभा की रविवार को प्रस्तावित लक्ष्मण टीला मुक्ति यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी. पुलिस ने हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को सुबह बिस्वा से हिरासत में ले लिया. टीले वाली मस्जिद के इमाम ने कहा था कि हिंदू महासभा के मार्च को रोका नहीं गया तो टकराव होगा.

  • भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल, अयोध्या सांसद को बताया नशेड़ी

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) एक बार फिर अपने विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अध्योध्या में न घुसने देने के प्रण और अपने सख्त तेवर को लेकर चर्चा में रहे और अब अपनी ही पार्टी के सांसद को उन्होंने नशेड़ी बताया है.

  • आजम के समर्थन में तौकीर रजा, बोले-इंशाल्लाह इसका हिसाब हुकूमत से लिया जाएगा

रामपुर में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने आजम खान से मुलाकात की और बताया कि आजम के साथ बहुत ज्यादती हुई है. इसका हिसाब इंशाल्लाह हुकूमत से लिया जाएगा.

  • थॉमस कप विजेताओं से मिले PM मोदी, कहा- जज्बा लेकर हमें आगे बढ़ना है

14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को मात देकर भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत समेत अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.

  • पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपए और डीजल की कीमत 7.05 रुपए प्रति लीटर कम हुई

वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के सरकार के फैसले के बाद रविवार को पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.05 रुपये प्रति लीटर कम हो गई. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details