- ज्ञानवापी विवाद: वकीलों की हड़ताल के कारण आज नहीं होगी सुनवाई
ज्ञानवापी विवाद में दो अलग-अलग मामलों में आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण टल गई है. अब इन मामलों में नई तारीख मिलेगी.
- ज्ञानवापी विवाद: 9 दरवाजों के 9 तालों में बंद वो राज, जिसकी सुरक्षा को 3 शिफ्ट में हो रही निगरानी
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में कमीशन की कार्यवाही पूरी होने के बाद भले ही अब तक कमीशन की रिपोर्ट दाखिल न हुई हो, लेकिन ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर जिस तालाब में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है, उसे सील करने के बाद हाई सिक्योरिटी में रखा जा रहा है.
- बम की अफवाह से मचा हड़कंप, गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस घंटों लेट
गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस (19092) में मंगलवार की रात को ट्विटर पर एक फर्जी बम की सूचना प्राप्त होने के बाद अफरातफरी मच गई. उसके बाद सभी बोगियों की विस्तृत तलाशी ली गई. परंतु ट्रेन में कुछ भी आपत्तिजनक समान नहीं मिला. इसक कारणवश हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से रात करीब एक बजे रवाना हुई.
- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का चन्दौली दौरा आज, नौगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र व आंगनवाड़ी का करेंगी निरीक्षण
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार (18 मई) को एक दिवसीय दौरे पर जिले के नौगढ़ में आ रही हैं. वे यहां लगभग साढ़े चार घंटे बीताएंगी. साथ ही नौगढ़ सीएचसी, अमदहा आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल का भ्रमण करेंगी. वहीं, चंद्रकांता वन विश्राम गृह भी जाएंगी. राज्यपाल के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
- हिन्दू लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था मुस्लिम शोहदा, शिकायत के बाद हुई पिटाई, भेजा गया जेल
अलीगढ़ जिले में हिंदू लड़की को ब्लैकमेल करना मुस्लिम युवक को भारी पड़ गया. शिकायत के बाद युवक को पकड़कर स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
- हार्दिक पटेल का कांग्रेस से इस्तीफा