- आज पीएम मोदी करेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी आज (शुक्रवार को) लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत कम आय वाले अपना फ्लैट खरीद सकेंगे. - मनु पाण्डेय का वायरल ऑडियो फॉरेंसिक जांच में पाया गया सही
कानपुर के चर्चित बिकरु कांड को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. आपको बता दें कि बिकरुकांड के बाद मनु पांडेय के कई ऑडियो वायरल हुये थे. इन ऑडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. जो सही पाया गया है. - बस और कंटेनर की टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल
उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण एक बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर से जा टकराई. इससे बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पास कि सीएचसी में भर्ती कराया गया. - आगरा हिंसा: इंस्पेक्टर सहित चौकी का समस्त स्टाफ लाइन हाजिर
आगरा में अवैध खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत के बाद हुए बवाल को लेकर एसएसपी आगरा सख्त नजर आए हैं. एसएसपी ने इस बवाल को लेकर दो मुकदमे दर्ज कराए हैं. वहीं एसएसपी गुरुवार देर रात ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार के साथ ही तोरा चौकी के समस्त स्टाफ लाइन हाजिर भी कर दिया है. - अंबे एसोसिएट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में 10 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित अंबे एसोसिएट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश कलेक्शन का 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मालिक के साथ मारपीट भी की. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. - ब्रिटेन से वापस आए कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं
हाल ही में ब्रिटेन से वापस आए कई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नये वेरिएंट को देखते हुए उन्हें होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं, सामने न आने वाले यात्रियों पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. - किसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से खास बातचीत
राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच नए साल 2021 के आगाज के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर पर डटे किसानों के बीच ईटीवी भारत राजस्थान की टीम पहुंची. इस दौरान स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव से अश्विनी पारीक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. योगेंद्र यादव ने किसानों के मन की बात और सरकार के रवैए को लेकर कई बातें कहीं. - पीएम मोदी ने 6 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 के पहले दिन, भारत के शहरी परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से छह राज्यों में छह स्थानों पर ‘लाइट हाउस’ परियोजनाओं की आधारशिला रखी. - फाइजर की कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, भारत ले सकता है अहम फैसला
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. वहीं भारत में भी अब नए साल में कोरोना के टीके को लेकर आज बड़ा फैसला सुनाया जा सकता है. - 'दखल दो' अभियान में जुड़े अभिनेता राजकुमार राव
स्वयंसेवी संस्था ब्रेक थ्रू ने निजी और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा को रोकने पर प्रोत्साहित करने के लिए 'दखल दो' अभियान शुरू किया है. फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने लोगों से इस अभियान के तहत हिंसा को लेकर दखल देने की अपील की है. यह अभियान 19-25 आयु वर्ग के युवाओं को प्रेरित करने के लिए बनाया गया है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
आज पीएम मोदी करेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शुभारंभ.....आगरा हिंसा: इंस्पेक्टर सहित चौकी का समस्त स्टाफ लाइन हाजिर.......ब्रिटेन से वापस आए कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं......जानिए बड़ी खबरें....
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Jan 1, 2021, 1:10 PM IST