- उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में 20 करोड़ निवेश करेगी साउथ अफ्रीकन कंपनी
उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करने के लिए कंपनियां लगातार आगे आ रही हैं. अब डिफेंस कॉरिडोर में साउथ अफ्रीका की कंपनी मिल्कोर डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड ने 20 करोड़ का निवेश करेगी. अफ्रीकन कंपनी के प्रतिनिधि ने यूपीडा के साथ निवेश करने के लिए अनुबंध किया है. - पश्चिम बंगाल : दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह आज कोलकाता स्थित दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह का बंगाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है. - अब टाइगर जंक्शन के नाम से पीलीभीत को पहचाना जाएगा
उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है, जिसमें अब पीलीभीत का नाम भी शामिल होने जा रहा है. पीलीभीत के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर टाइगर जंक्शन किया जा रहा है, इसकी मंजूरी पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल प्रबंधक ने दे दी है. - प्रदेश के कई जिला जजों का स्थानांतरण रुका
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों के तबादले की दो दिन पूर्व जारी सूची में संशोधन किया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी नई सूची के अनुसार मेरठ, आगरा, बनारस सहित कई जिला जजों के स्थानांतरण निरस्त कर दिए हैं. - रक्षा उद्योग के तेज विकास से पूर्ण आत्मनिर्भर होगा भारत : सीडीएस रावत
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत का रक्षा उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा है कि आने वाले वर्षों में भारत पूरी तरह से स्वदेश निर्मित उपकरणों पर निर्भर बनेगा. - आगरा: ताजमहल में मासूम से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
ताजमहल परिसर में गुरुवार को आंध्र प्रदेश के एक चालक ने पांच साल की मासूम से छेड़छाड़ कर दी. बालिका मुम्बई से अपने परिवार के साथ ताजमहल दीदार करने आई थी. वो गार्डन के पास खेल रही थी, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. जब बच्ची ने शोर मचाया तो परिजनों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया. बच्ची के साथ छेड़छाड़ की खबर मिलते ही सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. - घर के अंदर एससी-एसटी पर अपमानजनक टिप्पणी अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब समाज के कमजोर वर्ग के सदस्य को किसी स्थान पर लोगों के सामने अभद्रता, अपमान और उत्पीड़न का सामना करना पड़े, ऐसी स्थिति में एससी-एसटी कानून के तहत अपमान या उत्पीड़न करना अपराध माना जाएगा. कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि घर के भीतर किसी भी गवाह की अनुपस्थिति में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) पर की गई अपमाजनक टिप्पणी अपराध नहीं है. - जम्मू-कश्मीर : पम्पोर के लालपोरा इलाके में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में हो रही मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. गुरुवार शाम पम्पोर के लालपोरा इलाके में शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस की ओर से दी गई है. - हाथरस गैंगरेप मामला: सीबीआई से हाईकोर्ट ने किया सवाल, कितने समय में पूरी होगी जांच
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हाथरस मामले में 2 नवम्बर को हुई सुनवाई पर आदेश सुना दिया है. कोर्ट ने 2 नवम्बर को हुई सुनवाई के बाद आदेशसुरक्षित किया था. कोर्ट ने आदेश पारित करते हुए सीबीआई से पूछा है कि हाथरस घटना की जांच कितने समय में पूरी होगी. - हिंसा फैलाने वाले 8 वांटेड की तलाश में चिपके पोस्टर, ये तलाश रहे उन्हें
लखनऊ जिले में साल 2019 में सीएए और एनआरसी की आड़ में हिंसा की घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं में शामिल लोगों को चिह्नित करके गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी. अब लखनऊ पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज, चौक, हसनगंज के इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई थीं. अब धर्मगुरु मौलाना अब्बास समेत 14 आरोपियों पर पुलिस ने पांच अपराधियों पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया है. इनमें से 8 आरोपी वांटेड घोषित किए गए हैं. इसके लिए ठाकुरगंज से लेकर चौक क्षेत्र तक कई जगहों पर आरोपियों के पोस्टर चिपकाए गए हैं.
पढ़िए, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर में 20 करोड़ निवेश करेगी साउथ अफ्रीकन कंपनी...अब टाइगर जंक्शन के नाम से पीलीभीत को पहचाना जाएगा...उत्तर प्रदेश के कई जिला जजों का स्थानांतरण रुका...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.