उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ATS के सामने राज खोलेगा गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तजा, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - देश प्रदेश की बड़ी खबरें

BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति....लखनऊ में ATS के सामने राज खोलेगा गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी...मिशन इंद्रधनुष: जच्चा-बच्चा को रखा जाएगा सुरक्षित, 16 हज़ार बच्चों को इम्यून करने का लक्ष्य...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 6, 2022, 10:07 AM IST

  • BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हर साल की तरह इस साल भी छह अप्रैल यानी की आज स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मनाने जा रही है. स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम छह (आज से)अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान 14 अप्रैल को अंबेडकर दिवस के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

  • लखनऊ में ATS के सामने राज खोलेगा गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से यूपी ATS लखनऊ में पूछताछ करेगी. मुर्तजा पर दर्ज दोनों मुकदमे ATS को ट्रांसफर होने के बाद एक टीम उसे गोरखपुर से लखनऊ ले आई है.

  • Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने नई दरें

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज बुधवार को भी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 22 मार्च 2022 से वृद्धि लगातार जारी है.

  • इस बार सीबीएसई और आईसीएसई परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो कर दिया जाएगा बाहर

सीबीएसई हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस बार परीक्षा के नियमों में और सख्ती की जा रही है. इस बार कोई छात्र नकल करते पकड़ा गया को उसे पूरी परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा.

  • मिशन इंद्रधनुष: जच्चा-बच्चा को रखा जाएगा सुरक्षित, 16 हज़ार बच्चों को इम्यून करने का लक्ष्य

नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती को पूर्ण तरह से इम्यून करने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान संचालित किया जा रहा है. इस अभियान में 16,810 बच्चों व 3800 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से इम्यून (प्रतिरक्षित) किया जाएगा.

  • कालीचरण महाराज ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे

छत्तीसगढ़ की धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर कहा- भक्त हैं भक्त ही रहेंगे. वह मंगलवार को 94 दिनों के बाद जेल से रिहा हुए हैं. (Kalicharan Maharaj said abusive words against mahatma gandhi)

  • जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल (Tral area of Awantipora) इलाके में एक एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है. जम्मू कश्मीर में कुल 172 आतंकवादी सक्रिय हैं.

  • जामनगर में बन रहे सबसे बड़े जू को लग सकता है झटका, भोपाल से जानवरों के देने पर संशय

गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बन रहा है. ये यहां का पहला प्राइवेट जू होगा. इसे भोपाल के वन विहार ने 2 बाघ और 4 तेंदुए मिलने थे, लेकिन अब वन्य जीव प्राणी विशेषज्ञों ने सेंट्रल जू अथॉरिटी को शिकायत की है, जिसमें रिलाएंस को बाघ और तेंदुए देने पर आपत्ति जताई गई है.

  • हम बूचा हत्याओं की निंदा और स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं: भारत ने UNSC में कहा

भारत ने यूएनएससी में कहा, हम बूचा हत्याओं की निंदा और स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं. बता दें कि, कीव के आसपास के शहरों में 410 नागरिकों के शव मिले हैं जिन्हें हाल के दिनों में रूसी सेना से फिर से हासिल किया गया है. आज पूरा विश्व यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार की कड़ी निंदा कर रहा है.

  • श्रीलंका : खराब आर्थिक संकट के बीच आपातकाल हटाया गया, राष्ट्रपति ने जारी की अधिसूचना

श्रीलंका इस समय अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और जनता महंगाई तथा आपूर्ति में कमी के चलते महीनों से परेशान है. इन सबके बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आपातकाल हटा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details