उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाने को लेकर बांदा जेल में अफरातफरी, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - देश प्रदेश की बड़ी खबरें

मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाने को लेकर बांदा जेल में अफरातफरी, विधायक बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका...सीएम योगी आज विधायक पद की लेंगे शपथ, विधानसभा अध्यक्ष का फैसला 29 मार्च को होगा...कुशीनगर: बाबर की हत्या पर CM योगी ने जताया दुख, दिए सख्त कार्रवाई के आदेश...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 28, 2022, 10:04 AM IST

मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाने को लेकर बांदा जेल में अफरातफरी, विधायक बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका

बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से कड़ी सुरक्षा में राजधानी लखनऊ लाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबित लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में एक मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी होगी. बाहुबली मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाने को लेकर रविवार की पूरी रात बांदा जेल में अफरा-तफरी रही.

कुशीनगर: बाबर की हत्या पर CM योगी ने जताया दुख, दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

यूपी के कुशीनगर में एक मुस्लिम युवक की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. साथ ही सीएम ने मामले में जांच व सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

काशी में बोले भागवत, देश निर्माण को चाहिए भरत सा भाई और हनुमान सा 'स्वयंसेवक'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि संघ पर दो बार प्रतिबंध लगा, बावजूद इसके संघ अपने ध्येय पथ से नहीं डिगा. परिवार की ताकत की वजह से जेल जाने के बाद भी किसी ने माफी नहीं मांगी. हमारा आचरण, व्यवहार और रहन-सहन में हिंदुत्व का भाव दिखना चाहिए.

ब्रिटिश सरकार ने योगी को लगातार दूसरी बार CM बनने पर दी बधाई, उच्चायुक्त ने जताई मिलने की इच्छा

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्‍स एलिस ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर उन्हें पत्र लिखकर ब्रिटिश सरकार की ओर से बधाई दी. साथ ही उन्होंने योगी से मिलने की भी इच्छा जताई.

सीएम योगी आज विधायक पद की लेंगे शपथ, विधानसभा अध्यक्ष का फैसला 29 मार्च को होगा

उत्तर प्रदेश में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सोमवार 28 मार्च को शपथ दिलाई जाएगी. नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधानसभा के सभा मंडप में सभी को शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को विधायक पद की शपथ लेंगे.

बीजेपी की जीत की खुशी मनाने पर मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या!

BJP सरकार बनने पर मिठाई बांटने के चलते मुस्लिम युवक को पट्टीदारों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.

आज और कल भारत बंद, बैंकों के काम पर भी पड़ सकता है असर

केंद्रीय श्रमिक संगठनों का सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च को हड़ताल (trade unions call two day bharat bandh) का आह्वान किया गया है. दो दिन की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से बैंकों का कामकाज भी आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है. बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के एक वर्ग ने इस हड़ताल का समर्थन किया है.

चंडीगढ़ के कर्मचारी पर केंद्र सेवा नियम लागू, सेवानिवृत्ति की आयु भी बढ़ी : गृह मंत्री

चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने चैत्र नवरात्रि की शुरूआत (दो अप्रैल से शुरू होने वाली है) से पहले तोहफा दिया है. इसकी घोषणा गृह मंत्री अमित शाह ने की है. घोषणा के अनुसार अब इन कर्मचारियों पर केंद्रीय सेवा नियम लागू होंगे और उनकी सेवानिवृत्ति की आयु भी 60 वर्ष कर दी गई है जो पहले 58 साल थी.

'ड्राइव माई कार' को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का ऑस्कर अवार्ड

'ड्राइव माई कार' ऑस्कर का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. विल स्मिथ को फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला है. वहीं, जेसिका चेस्टन ने 2022 ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. बता दें कि, ऑस्कर पुरस्कार (oscar award), एक सम्मान है जिसे 'अमेरिकन अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस' द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है.

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वार्ता की उम्मीद, तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- अब खत्म करो ये जंग

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 33वां दिन है. एर्दोआन ने पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर संघर्षविराम का आह्वान किया है. वहीं, भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद ने कहा, भारत को पुतिन की निंदा करनी चाहिए. वहीं, यूक्रेन ने कहा है कि, रूस के साथ वार्ता बहाल होगी. हालांकि, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि व्यक्तिगत वार्ता सोमवार के बजाय मंगलवार को शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details