उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आज से साढ़े 84 लाख से अधिक बच्चों को लगेगी कोर्बेवैक्स की डोज, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

यूपी में आज से साढ़े 84 लाख से अधिक बच्चों को लगेगी कोर्बेवैक्स की डोज...यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई...पुलिस हिरासत में मौत: आरोपी 8 पुलिस कर्मियों में 3 को मिली जमानत...गुवाहाटी में पुलिस की मुठभेड़ में गैंगरेप का मुख्य आरोपी मारा गया...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

etv bharat
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 16, 2022, 10:05 AM IST

यूपी में आज से साढ़े 84 लाख से अधिक बच्चों को लगेगी कोर्बेवैक्स की डोज

यूपी में आज से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहली बार वैक्सीनेशन कराने वाले नौनिहालों से बातचीत भी की. इन बच्चों की तादाद साढ़े 84 लाख से अधिक है.

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर रासुका (National Security Law) के तहत कार्रवाई होगी. यह बात मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कही.

पुलिस हिरासत में मौत: आरोपी 8 पुलिस कर्मियों में 3 को मिली जमानत

जौनपुर के बक्सा थाना पुलिस की हिरासत में कृष्णा यादव की मौत के मामले में आरोपी 8 पुलिसकर्मियों में से तीन को राहत मिली है. सीबीआई की विशेष अदालत ने 3 आरोपियों को जमानत दे दी है.

खूनी संघर्ष में बदले जमीन विवाद में गई 4 की जान, कोतवाल समेत तीन निलंबित

अमेठी में जमीन विवाद में हुई मारपीट में पूर्व प्रधान सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच आईजी अयोध्या रेंज केपी सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेठी कोतवाली के इंचार्ज विनोद कुमार सिंह, दरोगा संजय सिंह और सिपाही स्वतंत्र उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

सीएम पद पर 22 मार्च को शपथ लेंगे योगी !

योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. आगामी 22 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है. बताया जाता है कि बुधवार को राजधानी में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि पर आखिरी मोहर लगा दी जाएगी.

देवरिया कुशीनगर सीट से डॉ. कफील बने सपा से एमएलसी प्रत्याशी

सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए देवरिया कुशीनगर सीट से डॉ. कफील पर भरोसा जताया है. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत मामले में सरकार ने डॉ. कपिल को सस्पेंड किया था जिसे लेकर वह काफी चर्चा में आए थे.

योगी सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नहीं करा रही है कोई जांच: नवनीत सहगल

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यूपी सरकार की ओर से जांच कराए जाने की खबर को गलत करार दिया. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में यह खबर आग की तरह फैल रही है. हालांकि इस खबर में फिलहाल कोई सच्चाई नहीं है.

हाथों में तख्ती लेकर थाने पहुंचा 25 हजार का इनामी बदमाश, जान लें फिर क्या हुआ

प्रदेश में अपराधियों के बीच सीएम योगी के बुलडोजर से लेकर एनकाउंटर का खौफ साफ देखा गया है. भले ही योगी सरकार की दूसरी पारी का अभी शपथ ग्रहण ना हुआ हो, लेकिन अपराधियों में एनकाउंटर का डर अभी से सताने लगा है. यह खौफ आज गोण्डा के छपिया थाने में देखने को मिला.

गुवाहाटी में पुलिस की मुठभेड़ में गैंगरेप का मुख्य आरोपी मारा गया

असम में गुवाहाटी के गरीगांव में सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया गया. पुलिस ने मंगलवार को कामरूप ग्रामीण जिले के हाजो के पास दमपुर पहाड़ी इलाके से बीकी अली को गिरफ्तार किया था.

श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ में कितने आतंकवादी मारे गये हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details