- आज मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष, 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का नेता संभालेगा कुर्सी
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना होगी. इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना बुधवार सुबह 10 बजे से आरंभ होगी और उसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. - मोहम्मद अजहरुद्दीन के पिता मोहम्मद यूसुफ का निधन
मोहम्मद अजहरुद्दीन के पिता मोहम्मद यूसुफ का बीमारी के कारण निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे. - आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी अधिकारियों का व्यवहार संदिग्ध, रडार पर 7 से 8 अधिकारी
NCB की स्पेशल विजलेंस टीम ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले में रिपोर्ट दिल्ली NCB कार्यालय को भेज दी है. साथ ही जांच में पाया गया कि केस में काफी अनियमितता बरती गई थी. - कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर कर दी मां की हत्या
बरेली में शराबी बेटे ने अपनी मां की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. - पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शाम छह बजे प्रधानमंत्री राजकोट में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित 'इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव' का उद्घाटन करेंगे. - सीएम योगी के मंत्री नवंबर में करेंगे दौरे, उद्यमियों को बताएंगे यूपी में निवेश की विशेषताएं और सुविधाएं
लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम राजदूतों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने 35 देशों के राजदूतों के साथ यूपी में निवेश को लेकर चर्चा की. - असम पुलिस ने त्रिपुरा बॉर्डर पर 3.30 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया
असम पुलिस ने त्रिपुरा बॉर्डर पर 3.30 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया. पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इसके सरगना का पता लगाने की कोशिश कर रही है. - जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक हाइब्रिड आतंकवादी मारा गया
जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक हाइब्रिड आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. - प्रधानमंत्री 27-28 अक्टूबर को त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में त्रिपुरा का दौरा करेंगे और पीएमएवाई के तहत निर्मित आवासीय इकाइयों का उद्घाटन करेंगे.
आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB अधिकारियों का व्यवहार संदिग्ध, पढे़ं अब तक की बड़ी खबरें - मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन के पिता मोहम्मद यूसुफ का निधन...असम पुलिस ने त्रिपुरा बॉर्डर पर 3.30 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया...आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी अधिकारियों का व्यवहार संदिग्ध...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें.
टॉप टेन.