- अमेठी में भीषण सड़क हादसा, 12 घायल, 4 की हालत गंभीर
अमेठी में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां लखनऊ से शाहगंज जा रही रोड़वेज बस लकड़ी लदी टैक्टर-ट्राली से जा टकराई, जिसमें 12 यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और पीआरबी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. - जर्जर कैंटीन की छत गिरने से 7 घायल, 3 की हालत गंभीर
आगरा में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. जहां जर्जर कैंटीन की छत गिरने से मलबे के नीचे 7 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. - रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता, पत्नी ने चलाईं चप्पलें
कानपुर में भाजपा नेता को महिला भाजपा नेता के साथ रंगरलियां मनाते हुए पत्नी ने पकड़ लिया. गुस्साई पत्नी ने परिवार संग मिलकर बीजेपी नेता को बीच सड़क पर चप्पलों से जमकर पीटा. भाजपा नेता बुंदेलखंड का क्षेत्रीय मंत्री है. - SP दफ्तर के बाहर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, कारण जान हो जाएंगे हैरान
इत्रनगरी कन्नौज से सनसनीखेज घटना सामने आई है. पति व सास की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने एसपी दफ्तर के बाहर डाई पीकर आत्महत्या की कोशिश की. - राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो जनभावना का आदर करें अखिलेश, मंत्री अनिल राजभर का निशाना
इत्रनगरी कन्नौज पहुंचे मंत्री राजभर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपना राजनैतिक अस्तित्व बचाना है तो जनभावना का आदर करें. साथ ही उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसा. - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें, देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. - ओडिशा में महानदी नदी में लगभग 70 यात्रियों वाली नाव बही
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में महानदी नदी में आज शाम करीब 70 यात्रियों वाली एक नाव के बह जाने की खबर है. महाकालपाड़ा बीडीओ के अनुसार, नाव शनिवार शाम लगभग 70 यात्रियों को पारादीप से महाकालपाड़ा क्षेत्र के बहकुड़ा ले जा रही थी. - पुलिस कस्टडी में हिस्ट्रीशीटर ने खुद ब्लेड से काटी हाथ की नस
कानपुर कमिश्नरेट के किदवईनगर थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कई मामलों में वांछित होने के कारण शनिवार को पुलिस अजय ठाकुर को गिरफ्तार किया था. - तेलंगाना के मुनुगोड़े में उप चुनाव से पहले आज जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे एक दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को मुनुगोड़े में एक जनसभा को संबोधित किया.
अमेठी में भीषण सड़क हादसे में 12 घायल, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - अमेठी में भीषण सड़क हादसा
अमेठी में भीषण सड़क हादसा, 12 घायल, 4 की हालत गंभीर...रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता, पत्नी ने चलाईं चप्पलें..जर्जर कैंटीन की छत गिरने से 7 घायल, 3 की हालत गंभीर...पढे़ अब तक की बड़ी खबरें.
अब तक की बड़ी खबरें