- जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी पहुंच गये हैं. प्रधानमंत्री 26 से 28 जून तक जर्मनी और यूएई की यात्रा पर रहेंगे.
- महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: शिंदे ने बुलाई विधायकों की बैठक
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है. उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना जहां मुंबई में लगातार बैठकें कर रही हैं, वहीं, बागी गुट गुवाहाटी में डटा हुआ है. इस बीच खबर है कि बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई तेज हो गयी है. वहीं, असम में शिंदे गुट ने आज फिर बैठक बुलायी है.
- Ram Nath Kovind: 27 जून को मथुरा आएंगे राष्ट्रपति, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मथुरा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किया है. राष्ट्रपति 27 जून यानी सोमवार को मथुरा आ रहे हैं. जहां वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति कृष्ण कुटीर आश्रम में निराश्रित महिलाओं के साथ मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर परिसर के पास 5 हेलीपैड बनाए गए हैं.
- असम में बाढ़ से चार और लोगों की मौत, सिलचर छठे दिन भी जलमग्न
असम में शनिवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही तथा इस प्राकृतिक आपदा में चार और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में 25.10 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि कछार जिले का सिलचर शहर छठे दिन भी जलमग्न रहा.
- उपचुनाव परिणाम अपडेट : संगरूर में आप, रामगुर से सपा, आजमगढ़ से निरहुआ, त्रिपुरा टाउन विस से माणिक आगे
उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी.
- राजधानी में एलडीए की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख वर्गफुट जमीन से हटाया अतिक्रमण