- लखनऊ में बेटे ने की मां की गोली मारकर हत्या, 2 दिन तक शव घर में रखकर खेलता रहा क्रिकेट
राजधानी लखनऊ में एक नाबालिग ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने यह हत्या केवल इसलिए कर दी कि उसे पब जी गेम खेलने से मना किया जाता था. य़ह वारदात पीजीआई इलाके की है. - मुख्तार अंसारी को खास सुविधाएं देने का आरोप, बांदा में डिप्टी जेलर सस्पेंड
बांदा जेल में सोमवार देर रात जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की. माफिया मुख्तार अंसारी को विशेष सुविधाएं देने के आरोप में डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. - कानपुर हिंसा: नफरत फैलाने के आरोप में 'लाला' गिरफ्तार, भाजयुमो नेता है भड़काऊ पोस्ट डालने वाला आरोपी
कानपुर हिंसा के 4 दिन बाद सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर कर लोगों को भड़काने वाले भाजपा युवा मोर्चा के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी को बुधवार की दोपहर कोर्ट में पेश करेगी. - अलकायदा की धमकी: भारत में होंगे आत्मघाती हमले, दिल्ली, मुंबई, गुजरात निशाने पर
भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा ने दिल्ली सहित भारत के कई राज्यों पर हमले की धमकी दी है. न्यूज चैनल पर बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी पर उठे विवाद के बीच आतंकी संगठन ने हमले की धमकी देते हुए एक विज्ञप्ति जारी की है. इसमें कहा गया है, हम उन लोगों को मार देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं. हम अपने शरीर और अपने बच्चों के शरीर के साथ विस्फोटक बांधेंगे ताकि उन लोगों को उड़ा सकें जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत करते हैं. - विश्वबैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7.5 प्रतिशत किया
बढ़ती महंगाई, आपूर्ति व्यवस्था में बाधा और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण विश्वबैंक (World Bank) ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया ( World Bank cut economic growth forecast). - भीषण हादसे में सीएम योगी के चकिया विधायक समेत 3 लोग जख्मी, विधायक और गनर की हालत नाजुक
चन्दौली में तेज रफ्तार डंपर ने भाजपा विधायक की कार को टक्कर मार दी, घटना में विधायक समे तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. विधायक और उनके गनर की हालत नाजुक बताई जा रही है. - ज्ञानवापी मामला: सीनियर जज रवि दिवाकर को इस्लामिक संगठन ने भेजा धमकी भरा पत्र, बढ़ायी गयी सुरक्षा
ज्ञानवापी मामले में भले ही सुनवाई के लिए पूरे प्रकरण को अब जिला जज न्यायालय में हाई कोर्ट के निर्देश के बाद ट्रांसफर कर दिया गया हो. लेकिन इस पूरे मामले में 8 महीने में ताबड़तोड़ फैसले देने वाले सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर (Civil Judge Senior Division Ravi Kumar Diwakar) को मंगलवार को एक इस्लामिक संगठन की ओर से एक पत्र मिला है. - वाराणसी: स्मृति ईरानी ने दूर की बुजुर्ग महिला की चिंता, डाकघर में जमा रकम दिलाई वापस
वाराणसी के दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पैसे के अभाव में बेटी की शादी पर मंडराते संकट से घिरीं बुजुर्ग चिंता देवी की समस्या का तत्काल समाधान करा दिया. स्मृति ईरानी से चिंता देवी ने बताया कि उनके पति ने बेटी की शादी के लिए डाकखाने में पैसे जमा किए थे, लेकिन डाकखाने में हुए घोटाले के कारण उनका पैसा निकल नहीं पा रहा है. वहीं, बेटी सुमन की 15 जून को शादी को लेकर भी चिंता जताई. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए स्मृति ईरानी ने चिंता देवी की चिंता दूर कर दी. - तेलंगाना: निजामाबाद में दो युवकों ने किशोरी से किया दुष्कर्म
तेलंगाना के निजामाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दो युवकों ने अलग- अलग वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
सड़क हादसे में बीजेपी विधायक घायल, हालत नाजुक...पढे़ं 10 बड़ी खबरें
भीषण हादसे में सीएम योगी के चकिया विधायक समेत 3 लोग जख्मी...लखनऊ में बेटे ने की मां की गोली मारकर हत्या, 2 दिन तक शव घर में रखकर खेलता रहा क्रिकेट...मुख्तार अंसारी को खास सुविधाएं देने का आरोप, बांदा में डिप्टी जेलर सस्पेंड...पढे़ं देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
10 बड़ी खबरें