UP Election 2022: वोटरों में दिख रहा उत्साह, कतार में खड़े होकर कर रहे बारी का इंतजार
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में आज प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है. ठंड और कोहरे के बावजूद सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली. वहीं, पश्चिमी यूपी के दो और रुहेलखंड के सात जनपदों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
UP Assembly Election 2022 Live updates : 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, सुबह के 9 बजे तक 9.45 फीसद मतदान
रामपुर में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पत्नी सीमा के साथ वोट डालने पहुंचे. जहां उन्होंने आम आदमी की तरह लाइन में खड़े होकर मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी भी महिलाओं की लाइन में खड़ी दिखाई दीं. मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिले की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रचंड मतों से जीत रही है. वहीं, जेल में बंद सपा नेता आजम खान पर भी मुख्तार अब्बास नकवी पर निशाना साधने से नहीं चूके.
दलित बेटी के साथ हुई घटना पर सख्त कदम उठाए सरकार : मायावती
उन्नाव में 10 फरवरी को पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का किया था खुलासा. सपा नेता के खेत में मिला कई दिनों से लापता युवती का शव. बसपा प्रमुख मायावती से मिला पीड़ित दलित परिवार.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- अखिलेश यादव नहीं चाहते जेल से बाहर निकलें आजम खान, बताई ये वजह
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एएनआई को दिए गए साक्षात्कार में यह कहकर सबको चौंका दिया कि आजम खान जेल से बाहर आएं यह खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आजम बाहर आए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव ईमानदारी से बताएं कि वे क्या चाहते हैं?