- उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
कोरोना की वजह से लंबे समय से चल रही बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई अब 14 फरवरी से ऑफलाइन हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल 14 फरवरी से खुल जाएंगे. यह आदेश शासन की ओर से शुक्रवार को जारी किया गया है. - कन्नौज में आज पीएम मोदी की चुनावी सभा, 10 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को कन्नौज का दौरा करेंगे. तिर्वा कस्बा के मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में पीएम मोदी 4 जिलों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां कार्यक्रम में तकरीबन 50 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. - हिजाब विवाद: उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय और कॉलेज 16 फरवरी तक बंद रहेंगे
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में हिजाब से संबंधित सभी याचिकाओं पर पहले राज्य सरकार से शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने को कहा था और सभी छात्रों को भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब और किसी भी धार्मिक ध्वज के साथ कक्षा के भीतर जाने से रोक दिया था. - आज थम जाएगा दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर आगामी 14 फरवरी को मतदान होने हैं. ऐसे में इन जिलों की विधानसभा सीटों पर आज शाम 6 बजे के बाद प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. वहीं, निर्वाचन आयोग ने दावा किया है कि 14 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. - UPTET पर्चा लीक केस में एक और गिरफ्तारी, बागपत से फिरोज गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बागपत में यूपी-टीईटी परीक्षा का पेपर आउट के मामले में एसटीएफ नोएडा ने शुक्रवार की रात 25 हजार रुपये के इनामी फिरोज को बड़ौत शहर से गिरफ्तार किया है. - अवैध धर्मान्तरण मामला: 8 महीने बाद उमर गौतम को मिली जमानत
अवैध धर्मांतरण के मामले में लखनऊ जेल में बंद आरोपी उमर गौतम को बड़ी राहत मिली है. फतेहपुर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज प्रथम ने उमर गौतम को उनके खिलाफ चल रहे केस में जमानत दे दी है. - UP Corona Update: कोरोना वायरस से तीन की मौत, 750 मिले नए मरीज
यूपी में कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लग रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. शनिवार को 24 घंटे में तीन मरीजों की जान चली गई. वहीं 750 से ज्यादा नये केस मिले. - KCR ने कहा- पीएम मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे, तेलंगाना की मदद करने वाली सरकार लाएंगे
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना प्रहार जारी रखते हुए शुक्रवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य के विकास में सहयोग करने में नाकाम रहती है, तो मोदी को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. - UP Weather Update: खुशनुमा रहा मौसम, सर्द हवाओं का असर बरकरार
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में पिछले दिनों पड़ रही भीषण ठंडक से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. वहीं, अचानक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश व ओले गिरने से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है.
14 फरवरी से यूपी में खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, पढे़ं 10 बड़ी खबरें - अवैध धर्मान्तरण मामला
14 फरवरी से यूपी में खुलेंगे स्कूल और कॉलेज...कन्नौज में आज पीएम मोदी की चुनावी सभा...UPTET पर्चा लीक केस में एक और गिरफ्तारी, बागपत से फिरोज गिरफ्तार...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
10 बड़ी खबरें