Corona के कम होते केसों के बीच आज से इन राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सात फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूलों के साथ-साथ उच्च शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग सेंटर को फिर से खोलने का फैसला किया था.
भाजपा की एक और सूची जारी, बलिया से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 45 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. खास बात यह है कि इस सूची में स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि सरोजनी नगर सीट से स्वाति सिंह का टिकट पार्टी ने काट दिया था.
पंजाब विधानसभा चुनाव : चन्नी मार गए बाजी, 'वेटिंग' में रह गए सिद्धू और जाखड़
चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनावी राजनीति में पहला दांव जीत लिया है. कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की दावेदारी को दरकिनार कर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पंजाब में सीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. माना जा रहा था कि सीएम फेस नहीं होने से पार्टी विधानसभा चुनाव में पिछड़ सकती है.
धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुत्व नहीं : मोहन भागवत
देश के 'हिंदू राष्ट्र' बनने के रास्ते पर चलने के बारे में भागवत ने कहा, यह हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में नहीं है. आप इसे मानें या न मानें, यह हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि संघ लोगों को विभाजित नहीं करता बल्कि मतभेदों को दूर करता है.
बाइक रैली निकालना SP-RLD प्रत्याशी ठाकुर रौतान को पड़ा भारी, 300 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
सपा-आरएलडी प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह व समर्थकों ने चुनाव आयोग (Election Commission india) द्वारा जारी गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां. आगरा खेरागढ़ विधानसभा का है मामला. प्रत्याशी समेत 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कियी मामला.