उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत में कोरोना का कहर जारी, नए मामले दो लाख के पार...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - यूपी कोरोना वैक्सीनेशन

भारत में कोरोना का कहर जारी, नए मामले दो लाख के पार...पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट का आदेश जारी...बकाया नहीं चुकाने पर 8 देशों ने खोया संयुक्त राष्ट्र में वोटिंग का अधिकार...पढ़ें देश-प्रदेश की ताजा खबरें

UTTAR PRADESH TOP TEN NEWS AT 10 AM
UTTAR PRADESH TOP TEN NEWS AT 10 AM

By

Published : Jan 13, 2022, 10:07 AM IST

भारत में कोरोना का कहर जारी, नए मामले दो लाख के पार
भारत में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटों में 27 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. पिछले एक दिन में देश में 2,47,417 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट का आदेश जारी...
हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए/एसीजीएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट का आदेश जारी किया है. सुलतानपुर की कोर्ट ने उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है.


बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने किया कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन तो एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
ऋषिकेश में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कोविड गाइडलाइन के साथ धारा 144 का सरेआम उल्लंघन किया है. ऐसे में रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्वा पांडे ने जांच के आदेश दिए हैं.


बकाया नहीं चुकाने पर 8 देशों ने खोया संयुक्त राष्ट्र में वोटिंग का अधिकार
विश्व के आठ देशों ने अपने हिस्से का बकाया जमा नहीं करने के कारण वोटिंग का अधिकार खो दिया है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि इनमें ईरान और वेनेजुएला जैसे देश भी शामिल हैं.


यूपी में रिकॉर्ड, कोरोना वैक्सीनेशन 22 करोड़ पार
यूपी में वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. बुधवार देर रात राज्य ने वैक्सीन को लेकर रिकॉर्ड बनाया. यहां कुल 22 करोड़ डोज लग गईं. यह डोज देश में सर्वाधिक है.

Petrol and Diesel today: पेट्रोल और डीजल के रेट्स जारी, जानिए लेटेस्ट कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं.


भाजपा को एक और झटका: कैबिनेट मिनिस्टर दारा सिंह चौहान ने भी दिया इस्तीफा
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद योगी सरकार में वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.


भारत में अंतरिक्ष क्षेत्र को व्यापार के अवसरों के लिए विकसित करने की जरूरत: नवनियुक्त इसरो प्रमुख
वर्तमान में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, जो उन्हें इसरो का प्रमुख बनाता है.

BJP MP साक्षी महाराज समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोरोना गाइडलाइन और धारा 144 के उल्लघंन का आरोप
ऋषिकेश में कोविड गाइडलाइन उल्लंघन मामले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत 40 से 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अपने जन्मदिन के मौके पर साक्षी महाराज ने ऋषिकेश में काफी भीड़ जमा की थी.


'...तो अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ'
क्या यूपी के सीएम इस बार विधायक का चुनाव लड़ेंगे. इसकी चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. हालांकि, अंतिम फैसला पार्टी की सर्वोच्च निर्णायक संस्था सीईसी करेगी (BJP cec to take final call). इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं. खबर है कि उन्हें अयोध्या से चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है (cm yogi adityanath to fight up assembly election from ayodhya). पार्टी इसके जरिए अवध क्षेत्र और राम मंदिर आंदोलन की भावना को केंद्र में ला सकती है. अवध क्षेत्र में समाजवादी पार्टी मजबूत है. (UP Assembly election)

ABOUT THE AUTHOR

...view details