भारत में कोरोना का कहर जारी, नए मामले दो लाख के पार
भारत में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटों में 27 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. पिछले एक दिन में देश में 2,47,417 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं.
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट का आदेश जारी...
हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए/एसीजीएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट का आदेश जारी किया है. सुलतानपुर की कोर्ट ने उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने किया कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन तो एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
ऋषिकेश में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कोविड गाइडलाइन के साथ धारा 144 का सरेआम उल्लंघन किया है. ऐसे में रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्वा पांडे ने जांच के आदेश दिए हैं.
बकाया नहीं चुकाने पर 8 देशों ने खोया संयुक्त राष्ट्र में वोटिंग का अधिकार
विश्व के आठ देशों ने अपने हिस्से का बकाया जमा नहीं करने के कारण वोटिंग का अधिकार खो दिया है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि इनमें ईरान और वेनेजुएला जैसे देश भी शामिल हैं.