- आज से भाजपा का डोर-टू-डोर टोली महासंपर्क अभियान, प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक
आज से भाजपा का टोली महासंपर्क अभियान शुरू हो रहा है. इस अभियान के तहत भाजपा के पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर जाएगी और वहां जाकर लोगों से भाजपा के प्रत्याशियों को आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में वोट देने की अपील करेगी. इधर, प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक होनी है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं. - कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर कोविड टेस्ट जरूरी नहीं : ICMR
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना जांच के लिए नई गाइडलाइंस जारी (New Covid Testing Guidelines) की है. किसी भी शख्स को कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद कोविड टेस्ट (Covid Test) की जरूरत नहीं है. अगर उसकी पहचान हाई रिस्क वाले व्यक्ति के तौर पर हुई है, तो जांच जरूरी है. - देश में कोरोना महामारी: मौलाना तौकीर रजा ने आयोग को लिखा पत्र, चुनाव स्थगित करने की मांग
देश में कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार को देख आईएमसी पार्टी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने चुनाव आयुक्त से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) स्थगित करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भेजा है. - यूपी कोरोना अपडेट: मंगलवार सुबह मिले में 4100 नए केस, संक्रमित ज्यादा, अस्पतालों में भर्ती कम
यूपी में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह कि जहां कई जिले वायरस मुक्त हो चुके थे, वहां भी वायरस दोबारा पहुंच गया है. ऐसे में तीसरी लहर का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार सुबह 4100 नए केस मिले हैं. - सेटेलाइट से जुड़ा हाईटेक रथ, 3D स्टूडियो वाली वर्चुअल रैली, कुछ ऐसा होगा BJP का 'डिजिटल कैंपेन'
2022 का चुनाव राजनीतिक पार्टियों के बीच मुख्य तौर पर डिजिटल वार (Elections are mainly digital wars between political parties) के रूप में ही लड़े जाने की तैयारी हो रही है. फिलहाल चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और नुक्कड़ सभाओं पर पाबंदी लगाई है. इससे डिजिटल कैंपेन की जरूरत (Digital campaign needed) काफी बढ़ गई है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट. - ETV भारत से बोले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त, 'धर्म संसद पर चुप्पी सबको समझ आ रही'
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि धर्म संसद पर चुप्पी, सबको समझ आ रही है. यह सीधे तौर पर सरकार की संलिप्तता या कहें तो उनका संरक्षण दर्शा रहा है. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार को कानून के कड़े प्रावधानों के तहत कार्रवाई करनी चाहिए थी. रैली को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को 15 जनवरी के बाद होने वाली सभी रैलियों पर रोक लगाने की घोषणा करनी चाहिए थी. उनसे बातचीत की है ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा ने. - haridwar ganga snan ban : मकर संक्रांति के मौके पर पवित्र डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु
कोरोना महामारी के मद्देनजर हरिद्वार गंगा स्नान पर बैन (haridwar ganga snan ban) लगाया गया है. हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के हरकी पैड़ी जाने पर रोक लगा दी (haridwar administration ban ganga snan) है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. - UP Election 2022: चुनावी चौपाल में ओवैसी के बारे में ये क्या बोल गए प्रतापगढ़ के मुसलमान ?
यूपी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय अहम भूमिका में है. ऐसा कहा जाता है कि जिस तरफ यूपी का मुसलमान वोट करता है. सत्ता उसी की बनती है, लेकिन इस बार यूपी के चुनावी समर में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) की एंट्री ने कई पार्टियों का गणित बिगाड़ दिया है. आइये जानते हैं इस बारें में प्रतापगढ़ के मुसलमानों की क्या राय है. - मकर संक्रांति के बाद प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैली, जुड़ेंगे 50 लाख लोग...
वर्चुअल रैलियों की कड़ी में सबसे पहले आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से होगा. यह रैली मकर संक्रांति के बाद आयोजित की जाएगी. जिसमें उत्तर प्रदेश से करीब 50 लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी चल रही है. - आचार संहिता उल्लंघनः घर पर हजारों समर्थक जुटाने पर इमरान मसूद के खिलाफ रिपोर्ट...
सहारनपुर में हजारों समर्थकों की भीड़ जुटाने पर कांग्रेस के पूर्व नेता इमरान मसूद, दामाद समेत दस नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. उन पर आचार संहिता और कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन का आरोप है.
आज से भाजपा का डोर-टू-डोर टोली महासंपर्क अभियान, प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक... देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
आज से भाजपा का डोर-टू-डोर टोली महासंपर्क अभियान, प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में अहम बैठक...कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर कोविड टेस्ट जरूरी नहीं : ICMR...जानिए देश प्रदेश की बड़ी खबरें....
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें