- कोरोना की चपेट में आए BCCI President सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ((BCCI president Sourav Ganguly) कोविड से संक्रमित हो गए हैं. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक गांगुली की आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. - PM in Kanpur: पीएम मोदी आज आ रहे हैं कानपुर, मेट्रो का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 28 दिसंबर को कानपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पहले आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद कानपुर मेट्रो का भी उद्धाटन करेंगे. वहीं, पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें 2 लाख लोगों के आने की संभावना है. - यूपी के तीन जिलों में मंगलवार को जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह
भाजपा उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने सोमवार को एक बयान में अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी. दुबे ने बताया कि अमित शाह मंगलवार को भाजपा 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. - Kanpur IT Raid : कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया
कारोबारी पीयूष जैन (Businessman Piyush Jain) को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान GST ने 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी. - भाजपा जन विश्वास यात्रा नहीं, जनता को धोखा देने वाली यात्रा निकाल रही है: ओमप्रकाश राजभर
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीतापुर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ भाजपा के जन विश्वास यात्रा को जनता को धोका देने वाली यात्रा करार दिया. - एक जनवरी से टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकेंगे 15 से 18 आयु वर्ग के लोग
पंद्रह से 18 वर्ष की आयु के बच्चे कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से 'कोविन' पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे. हालांकि उनके टीके का विकल्प सिर्फ 'कोवैक्सीन' होगा. पढ़िए पूरी खबर... - Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, जानें अपने शहर का हाल
यूपी में मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की संभावना के कारण नए साल से पहले शीत लहर की संभावना है. इसके अलावा 5 जनवरी तक तापमान में ज्यादा गिरावट हो सकती है. इसकी बानगी 26 दिसंबर से मौसम में बदलाव होने के साथ ही दिखने लगा है. - बोले सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, अब चंद्रयान बनाने का दावा कर रही है सपा
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने समाजवादी पार्टी के दावों और टिप्पणियों का उपहास उड़ाते हुए कहा कि आज कल सपा की ओर से दावा ठोका जा रहा है कि चंद्रयान भी उन्होंने ही बनाया था. ऐसे में उनकी टिप्पणियों और दावों पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए. - बायो-बबल में होगा आईआईटी कानपुर का दीक्षांत समारोह, पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि
आईआईटी कानपुर का दीक्षांत समारोह मंगलवार 28 दिसंबर को होगा, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि ये कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बायो बबल में होगा. - सरकारी अधिकारी ने महात्मा गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, निलंबित
छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के एक अधिकारी को महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. फेसबुक पर कमेंट का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद अधिकारी संजय दुबे को निलंबित (Chhattisgarh officer suspended) कर दिया गया.
कोरोना की चपेट में आए BCCI President सौरव गांगुली... देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ((BCCI president Sourav Ganguly) कोविड से संक्रमित हो गए हैं. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक गांगुली की आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है....जानिए देश प्रदेश की बड़ी खबरें..
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें