- पहले मुर्गी आई या अंडा? आखिरकार मिल ही गया इस पेचीदे सवाल का जवाब
बच्चे या बुजुर्ग बचपन से जब भी एक स्थान पर बैठकर पहेलियां बुझाते थे, तो एक विशेष प्रश्न हमेशा से व्यक्तियों के दिमाग की दही कर देता था. अक्सर ये प्रश्न पूछा जाता था कि आखिर संसार में पहले मुर्गी आई थी या अंडा? इस प्रश्न का उत्तर कोई नहीं दे पाता था क्यूंकि यदि अंडा कहो तो पूछा जाता था कि तब इस अंडे को किसने पैदा किया? तथा यदि मुर्गी कहो तो पूछा जाता था कि फिर ये मुर्गी किस चीज से बाहर आई है? ऐसे में ये प्रश्न हमेशा से लोगों को असमंजस में रखता था. मगर अब इस प्रश्न का असली एवं सही उत्तर वैज्ञानिकों ने तलाश लिया है. इस बार इसका उत्तर वैज्ञानिक तर्क के साथ दिया गया है. वहीं पहले मुर्गी आई या अंडा इस प्रश्न के उत्तर को तलाशने के लिए यूनाइटेड किंगडम के शेफील्ड एवं वारविक यूनिवर्सिटी के कई प्रोफेसर्स ने इसपर रिसर्च की. इस टॉपिक पर बहुत रिसर्च की गई. लंबे वक़्त तक चले शोध के पश्चात् वैज्ञानिकों ने इसका सही उत्तर तलाश लिया है. रिसर्च के अनुसार, सबसे पहले इस दुनिया में मुर्गी आई थी. वैज्ञानिकों ने बताया कि दुनिया में अंडे से पहले मुर्गी आई थी. इसका एक सबसे विशेष कारण है. तथा इस कारण के बिना कभी अंडे पैदा हो ही नहीं सकते हैं. - दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया है. आइए जानते हैं चाचा और भतीजे के बीच में दूरियां क्यों और कैसे बढ़ी थीं? - UP Election 2022: आखिर मिट गईं चाचा और भतीजे में दूरियां, सपा और प्रसपा में गठबंधन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. करीब 45 मिनट तक चाचा और भतीजे में मुलाकात हुई. इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रसपा से गठबंधन तय होने की जानकारी दी. - UP Assembly Election 2022 : आज अमित शाह भरेंगे हुंकार, अखिलेश करेंगे पलटवार, कांग्रेस भी हमले को तैयार
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का महासंग्राम शुरू हो गया है. आज जहां लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली ( Joint rally of BJP and Nishad Party ) को संबोधित करेंगे. वहीं अखिलेश यादव रायबरेली में जनसभाएं करेंगे. - शादी की उम्र 21 साल होने से लड़कियों के विकास में होगी बढ़ोतरी: राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने लड़कियों की शादी की उम्र सीमा 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष किए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये शानदार कदम है. 21 वर्ष लड़कियों की शादी की उम्र होने से उन्हें आगे बढ़ने का और मौका मिलेगा. - रामदास अठावले की गृह राज्य मंत्री टेनी को नसीहत, बोले- मीडिया से बदसलूकी ठीक नहीं
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले गुरुवार को मेरठ में थे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. वहीं सीएम योगी के नेतृत्व की भी उन्होंने जमकर तारीफ की. रामदास अठावले की गृह राज्य मंत्री टेनी को भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मीडिया से बदसलूकी ठीक नहीं. - बुलंदशहर गोली कांड: रालोद नेता हाजी यूनुस पर हमला करने वाला एक और अपराधी गिरफ्तार
पांच दिसंबर को आरएलडी नेता हाजी यूनुस के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस मामले में फरार चल रहे अपराधी अंकित उर्फ अरविंद पोसवाल को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. अंकित उर्फ अरविंद पोसवाल पर 25 हजार का इनाम घोषित था. - 18 को अमेठी में पदयात्रा तो 19 दिसंबर को रायबरेली में महिलाओं से कांग्रेस का 'शक्ति संवाद'
यूपी कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. कांग्रेस महंगाई के ख़िलाफ़ पूरे देश में आंदोलन कर रही है. इसी के खिलाफ़ 18 दिसंबर को अमेठी में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली जाएगी. - सपा-प्रसपा के गठबंधन से बदलेगा चुनावी समीकरण, इतनी सीटों पर मिलेगा साइकिल को फायदा!
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बृहस्पतिवार शाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के घर पहुंचे। दोनों में करीब 40 मिनट बातचीत हुई. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. लिखा कि गठबंधन पर बातचीत हुई. - अगर कल्पवास करने आ रहे है तो, इस मिट्टी के 'चूल्हे' को लेना मत भूलिएगा
विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम प्रयागराज संगम तट पर माघ मेला लगने में कुछ ही दिन रह गए हैं. मेला के दौरान संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए एक ओर जोर शोर से तैयारियां चल रही है, तो वहीं स्थानीय लोगों ने भी सेवा सत्कार के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.
पहले मुर्गी आई या अंडा? आखिरकार मिल ही गया इस पेचीदे सवाल का जवाब, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - ईटीवी भारत लेटेस्ट खबर
बच्चे या बुजुर्ग बचपन से जब भी एक स्थान पर बैठकर पहेलियां बुझाते थे, तो एक विशेष प्रश्न हमेशा से व्यक्तियों के दिमाग की दही कर देता था. अक्सर ये प्रश्न पूछा जाता था कि आखिर संसार में पहले मुर्गी आई थी या अंडा? इस प्रश्न का उत्तर कोई नहीं दे पाता था क्यूंकि यदि अंडा कहो तो पूछा जाता था कि तब इस अंडे को किसने पैदा किया? तथा यदि मुर्गी कहो तो पूछा जाता था कि फिर ये मुर्गी किस चीज से बाहर आई है? ऐसे में ये प्रश्न हमेशा से लोगों को असमंजस में रखता था. मगर अब इस प्रश्न का असली एवं सही उत्तर वैज्ञानिकों ने तलाश लिया है. इस बार इसका उत्तर वैज्ञानिक तर्क के साथ दिया गया है.
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Dec 17, 2021, 1:13 PM IST